Sikkim Population: सिक्किम में जातीय समुदायों की आबादी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस साल 1 जनवरी से प्रभावी योजना के तहत राज्य सरकार ने दो या तीन बच्चों वाले अपने कर्मचारियों को एडवांस और एडिशनल इंक्रीमेंट देने का फैसला किया है. एक अधिसूचना के जरिए यह जानकारी दी गई. 

2 से ज्यादा बच्चे होने पर बढ़ेगी सैलेरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्मिक विभाग के सचिव रिनजिंग चेवांग भूटिया ने 10 मई को जारी अधिसूचना में कहा कि सिक्किम विषय प्रमाण पत्र (Sikkim Subject Certificate/) /पहचान प्रमाण पत्र (Certificate of Identification) प्राप्त राज्य सरकार के जिन कर्मचारियों के दो बच्चे हैं, उन्हें अग्रिम वेतन बढ़ोतरी दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें- आम, अमरूद के पेड़ लगाएं, ₹50 हजार ले जाएं

उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों को तीन बच्चे हैं वे एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि पाएंगे. उन्होंने कहा कि पति-पत्नी में से कोई भी आपसी समझ के तहत अग्रिम वेतन वृद्धि के लिए दावा कर सकता है. 

बच्चा गोद लेने पर नहीं मिलेगा फायदा

भूटिया ने कहा कि योजना 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी होगी और जिन कर्मचारियों के दूसरे या तीसरे बच्चे का जन्म 1 जनवरी, 2023 के बाद हुआ है वे भी इस योजना के पात्र होंगे.  कार्मिक विभाग के सचिव ने कहा कि योजना का लाभ बच्चा गोद लिए जाने मामले में लागू नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- छत पर फल-सब्जी उगाकर कमाएं, सरकार दे रही पैसे

सिक्किम भारत का सबसे कम आबादी वाला राज्य

करीब 4 महीने पहले सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (Prem Singh Tamang) ने राज्य में स्थानीय जातीय मूल के लोगों के बीच कम प्रजनन दर को दूर करने के लिए योजनाओं का वादा किया था जिसके बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने वाली यह योजना सामने आई है.

तमांग ने इस साल जनवरी में गंगटोक में एक कार्यक्रम में कहा था, स्थानीय जातीय मूल की आबादी के बीच कम प्रजनन दर सिक्किम में गंभीर चिंता का विषय है. हमें इस प्रक्रिया को पलटने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. लगभग 7 लाख लोगों की आबादी वाला सिक्किम भारत का सबसे कम आबादी वाला राज्य है.

ये भी पढ़ें- सिंचाई की नई तकनीक ने खोला कमाई का रास्ता, 2 महीने की ट्रेनिंग लेकर इंजीनियर ने कमा लिया ₹70 लाख

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इस तकनीक से खेती करें किसान, बंपर पैदावार के साथ दोगुनी होगी कमाई, सरकार दे रही 95% सब्सिडी