RBI अगली पॉलिसी समीक्षा में क्या फिर बढ़ाएगा ब्याज दर? गवर्नर शक्तिकात दास ने दिए ये संकेत-नोट कर लें मीटिंग की अगली तारीख
RBI MPC Next Meeting: महंगाई दर अनुमान से ज्यादा हुई तो ऐसी स्थिति में रेपो रेट में एक और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इसमें US फेड का ब्याज दरों पर फैसला भी निर्णायक होगा.
RBI MPC Next Meeting: रिजर्व बैंक ने फरवरी में हुई MPC मीटिंग में लगातार छठी बार ब्याज दरों में इजाफा किया है. इससे कार लोन, पर्सनल लोन, होम लोन की EMI यानी किस्त पहले से ज्यादा भरना होगा. दरअसल, RBI ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा किया है. इससे मौजूदा रेपो रेट बढ़कर 6.5% हो गई है. आम तौर पर केंद्रीय बैंक महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में इजाफा करते हैं. भारत में महंगाई दर RBI के तय दायरे +4% (+2/-2) में आ गया है. फिर क्या आगे भी ब्याज दरों में इजाफा होगा या नहीं? इस सवाल के जवाब में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्या संकेत दिए?
RBI गवर्नर ने क्या दिए संकेत?
6-8 फरवरी की MPC मीटिंग में RBI गवर्नर ने कहा कि कमोडेटिव रुख के वापसी पर विचार जारी है. हालांकि, महंगाई दर यदि MPC के अनुमान से कम रही तो दरों में बढ़ोतरी की गुंजाइश नहीं है, लेकिन महंगाई दर अनुमान से ज्यादा हुई तो ऐसी स्थिति में रेपो रेट में एक और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इसमें US फेड का ब्याज दरों पर फैसला भी निर्णायक होगा. इससे केंद्रीय बैंक पर दरें बढ़ाने का दबाव बनेगा.
अगली RBI MPC मीटिंग कब?
RBI MPC मीटिंग हर दो महीने में होती है. साल 2023 में पहली MPC मीटिंग 6-8 फरवरी के बीच हुई. अब अगली मीटिंग 3-6 अप्रैल, 2023 को होगी. बता दें कि MPC मीटिंग में 6 सदस्य होते हैं, जो ब्याज दरों के बढ़ाने या घटाने पर मत देते हैं. 6 सदस्यी टीम की अध्यक्षता RBI गवर्नर शक्तिकांत दास करते हैं.
RBI ने फरवरी मीटिंग क्या कहा?
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
FY23 की चौथी तिमाही में औसत महंगाई 5.6% संभव
FY23 की चौथी तिमाही में महंगाई 5.9% से घटकर 5.6% संभव
रबी की अच्छी फसल से ग्रामीण मांग में सुधार संभव
FY23 में महंगाई दर 6.5% रहने का अनुमान
FY23 में महंगाई दर 6.7% से घटकर 6.5% संभव
FY24 में रियल GDP ग्रोथ 6.4% संभव
FY24 की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ 7.8% संभव
FY24 Q1 GDP ग्रोथ अनुमान 7.1% से बढ़ाकर 7.8% किया
FY24 की Q2 में GDP ग्रोथ अनुमान 5.9% से बढ़ाकर 6.2% किया
FY23 में महंगाई दर 6.5% संभव
FY24 में महंगाई दर 5.3% रहने का अनुमान
FY24 की Q4 में महंगाई दर 5.6% रहने का अनुमान
FY24 की पहली तिमाही में CPI 5% संभव
FY23 की पहली छमाही में करंट अकाउंट डेफिसिट GDP का 3.3%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:31 AM IST