RBI MPC Meeting on Inflation: FY23 के लिए महंगाई दर का अनुमान 6.7%, गवर्नर बोले- ये अभी भी चिंता का विषय
RBI MPC Meeting on Inflation: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक के बाद महंगाई का अनुमान जारी किया है. गवर्नर का कहना है कि देश में अभी भी महंगाई चिंता का विषय है.
RBI MPC Meeting on Inflation: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में इजाफा कर दिया है. आज भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक हुई, जिसमें गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा शक्तिकांत दास ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए महंगाई का भी अनुमान जारी किया है. FY23 के लिए आरबीआई ने महंगाई दर का अनुमान 6.7 फीसदी रखा गया है. हालांकि आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) का कहना है कि अभी भी देश में महंगाई चिंता का विषय है और अगले 4 महीने तक महंगाई दर 4% के ऊपर रहने की संभावना है.
रेपो रेट में की 0.35% की बढ़ोतरी
आज भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया. MPC के 6 में से 5 सदस्य दरें बढ़ाने के पक्ष में रहे जबकि 6 में से 4 सदस्य अकोमोडेटिव रुख वापस लेने के पक्ष में रहे.
CPI inflation forecast for FY23 retained at 6.7%: Reserve Bank of India Governor Shaktikanta Das https://t.co/SVhs0f9sxj
— ANI (@ANI) December 7, 2022
महंगाई अभी भी चिंता का विषय- RBI
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई अभी भी देश में चिंता का विषय बना हुआ है. महंगाई के अभी भी तय लक्ष्य के ऊपर रहने के आसार. उन्होंने बताया कि अगले 4 महीने तक महंगाई दर 4% के ऊपर रहने की संभावना है.
GDP ग्रोथ पर आरबीआई का अनुमान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
आरबीआई ने FY23 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.8 फीसदी रखा है. FY23 में GDP ग्रोथ अनुमान 7% से घटाकर 6.8% कर दिया है. FY24 की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ 7.1% हो सकती है. इसके अलावा FY24 की पहली तिमाही में CPI 5% हो सकता है. इसके अलावा FY24 की दूसरी तिमाही में CPI 5.4% रहने के अनुमान है.
11:44 AM IST