Rajya Sabha biennial elections: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने सोमवार को 15 राज्यों के 56 सीटों पर होने वाले राज्यसभा के चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्यसभा के 56 मौजूदा सांसदों का कार्यकाल में अप्रैल की शुरुआत में खत्म होने के कारण खाली सीटों के लिए ये चुनाव हो रहे हैं. चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होना है, जिसके लिए 8 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा. चुनावों का ये पूरा प्रोसेस 29 फरवरी तक पूरा हो जाएगा.

किस राज्य में कितने सीटों पर होना है चुनाव?

राज्य कितने सीटों पर होना है चुनाव
आंध्र प्रदेश 3
बिहार 6
छत्तीसगढ़ 1
गुजरात 4
हरियाणा 1
हिमाचल प्रदेश 1
कर्नाटक 4
मध्य प्रदेश 5
महाराष्ट्र 6
तेलंगाना 3
उतार प्रदेश 10
उत्तराखंड 1
पश्चिम बंगाल 5
ओडिशा 3
राजस्थान 3

क्या है चुनावों का पूरा शेड्यूल

इवेंट तिथि
नोटिफिकेशन की तिथि 08th February, 2024 (Thursday)
नॉमिनेशन भरने की आखिरी तिथि 15th February, 2024 (Thursday)
नॉमिनेशन की चांज 16th February, 2024 (Friday)
नामांकन वापस लेने की लास्ट तिथि 20th February, 2024 (Tuesday)
मतदान की तिथि 27th February, 2024 (Tuesday)
मतदान के घंटे 09:00 am- 04:00 pm
वोटों की गिनती 27th February, 2024 (Tuesday) at 05:00 pm
वह तारीख जिसके पहले चुनाव पूरा हो जाएगा 29th February, 2024 (Thursday)