Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. सबकी निगाहें 25 सीटों वाले राजस्थान पर हैं. यहां विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तख्तापलट कर सरकार बनाई थी. लेकिन, लोकसभा का चुनाव अलग होता है. ऐसे में सभी उम्मीदवारों और पार्टियों की निगाहें EVM पर टिकी हुई हैं. एक तरफ BJP चाहेगी कि लोकसभा सीटें भी उसकी झोली में रहे. वहीं, कांग्रेस का पड़ला भी भारी दिख रहा है. अब देखना होगा 25 सीटों पर क्या आते हैं नतीजे, कौन मारता है बाजी और कौन रहता है पीछे...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी जो रुझान आए हैं उनमें बीजेपी को 13, कांग्रेस को 9 को सीटें मिलती दिख रही हैं. नीचे देखिए पूरी टैली.

Party Won Leading Total
Bharatiya Janata Party - BJP 0 13 13
Indian National Congress - INC 0 9 9
Communist Party of India (Marxist) - CPI(M) 0 1 1
Rashtriya Loktantrik Party - RLTP 0 1 1
Bharat Adivasi Party - BHRTADVSIP 0 1 1
Total 0 25 25

किन सीटों पर रहेगी नजर?

राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटों के लिए नतीजे आएंगे. जानकारी के अनुसार सबसे पहले टोंक सवाई माधोपुर का नतीजा आएगा और सबसे बाद में राजसमंद का नतीजे घोषित होंगे.

सीटवार मतगणना में कैसे होगी गिनती? 

गंगानगर- 21 राउंड, बीकानेर- 21 राउंड, चूरू- 22 राउंड, झुंझुनूं- 26 राउंड, सीकर- 21 राउंड, जयपुर ग्रामीण- 22 राउंड, जयपुर- 21 राउंड, अलवर- 21 राउंड, भरतपुर- 21 राउंड, करौली-धौलपुर- 23  राउंड, दौसा- 21 राउंड, टोंक-सवाई माधोपुर- 20 राउंड, अजमेर- 21 राउंड, नागौर- 22 राउंड, पाली- 23 राउंड, जोधपुर- 24 राउंड, बाड़मेर- 23 राउंड, जालोर- 25 राउंड, उदयपुर- 23 राउंड, बांसवाड़ा- 27 राउंड, चित्तौड़गढ़- 23 राउंड, राजसमंद- 28 राउंड, भीलवाड़ा- 23 राउंड, कोटा- 24 राउंड, झालावाड़-बारां- 26 राउंड की गितनी होगी.

राजस्थान में 29 मतगणना केंद्र

राजस्थान में 25 लोकसभा सीट के लिए हुए चुनाव के साथ बागीदौरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि मतगणना करवाने के लिए 13 हजार से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में 29 स्थानों पर मंगलवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी.

पहले खुलेंगे डाक मतपत्र

राज्य में मतगणना के संबंध में सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि सबसे पहले सुबह आठ बजे से डाक मतपत्रों के माध्यम से डाले गए मतों की गिनती होगी. इसके लिए कुल 63 कक्ष बनाए गए हैं. इसके बाद 8.30 बजे से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में संचित मतों की गिनती शुरू की जाएगी, इसके लिए कुल 235 कक्ष होंगे. ईवीएम के मतों की गणना के लिए 2,713 ‘टेबल’ और डक मतपत्र एवं ईटीबीपीएस से डाले गए मतों की गणना के लिए 841 ‘टेबल’ लगाई जाएंगी.