Rajasthan Election Result 2023: कौन होगा मुख्यमंत्री? राजघराने को मिलेगी कमान या बाजी मारेंगे 'राजस्थान के योगी'
Rajasthan Election Results 2023 Next CM of Rajasthan: राजस्थान में इस बार भी वसुंधरा राजे बनेंगी मुख्यमंत्री या उनकी जगह किसी दूसरे को मिलेगी सूबे की कमान, रुझानों में बीजेपी की लीड के बाद ज्यादातर लोगों के मन में ये सवाल होगा. जानिए राजस्थान सीएम की रेस में किस-किस का नाम शामिल है?
Rajasthan Election Results 2023 Kaun Banega Mukhyamantri: राजस्थान में 199 सीटों पर हुए मतदान पर आज 3 दिसंबर को वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. इलेक्शन कमीशन के रुझानों में बीजेपी बहुमत में दिख रही है. ऐसे में लोगों के बीच ये सवाल फिर से उठने लगा है कि क्या इस बार भी राजस्थान की कुर्सी को वसुंधरा राजे ही संभालेंगी या सूबे की कमान किसी दूसरे के हाथ आएगी. आइए जानते हैं कि राजस्थान में मुख्यमंत्री की दौड़ में फिलहाल बीजेपी के किन-किन नेताओं का नाम है.
वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje)
राजस्थान में मुख्यमंत्री की रेस में पहला नाम वसुंधरा राजे का है. राजे पहले भी दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. राजघराने से ताल्लुक रखने वाली वसुंधरा राजे को सरकार चलाने का अच्छा खासा अनुभव है. वो राजस्थान में उनकी अच्छी खासी पैठ है. वो राजस्थान की लोकप्रिय नेताओं में से एक है.
महंत बालकनाथ (Mahant Balaknath Yogi)
राजस्थान में इस बार एक नाम सबसे ज्यादा चर्चित है, वो हैं महंत बाबा बालकनाथ. उनकी तुलना उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ से की जा रही है और उन्हें 'राजस्थान का योगी' कहा जा रहा है. बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ मस्तनाथ मठ के आठवें महंत हैं. बालकनाथ ओबीसी वर्ग से आते हैं. चर्चा है कि इस बार यूपी की तरह ही बीजेपी राजस्थान के इस योगी को भी मुख्यमंत्री की कमान सौंप सकती है.
दीया कुमारी (Diya Kumari)
जयपुर के राजघराने से ताल्लुक रखने वाली दीया कुमारी का नाम इस रेस में तीसरे नंबर पर है. वे इस साल विद्याधर नगर से चुनावी मैदान में उतरी हैं और मौजूदा समय में सांसद हैं. दीया को राजस्थान में वसुंधरा राजे के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.
मुख्यमंत्री की रेस में इनके भी नाम
इन तीन नेताओं के अलावा भी कई ऐसे नाम हैं, जिनकी काफी चर्चा है. इसमें केंद्र सरकार में जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का नाम भी शामिल है. वो जोधपुर लोकसभा सीट से सांसद है. उनकी राजस्थान में अच्छी पकड़ मानी जाती है. उनके अलावा राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, सांसद राज्यवर्धन राठौड़ जैसे बड़े नेता के नामों पर भी चर्चा की जा रही है.