Rajasthan Assembly Election Result 2023, Ashok Gehlot Reaction: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सरकार बना रही है. चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक 199 सीटों में से बीजेपी ने 46 सीटों में जीत हासिल कर ली है. वहीं,  69 सीटों में आगे हैं. कांग्रेस ने 23 सीटों में जीत हासिल कर ली है और 46 सीटों में आगे है. अन्य 15 सीटों में आगे चल रहे हैं. हार के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर पोस्ट लिखा है. सीएम अशोक गहलोत ने हार को स्वीकारते हुए जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं.

Rajasthan Assembly Election Result 2023, Ashok Gehlot Reaction: अशोक गहलोत ने लिखा- 'जनादेश विनम्रतापूर्वक करते हैं स्वीकार, हमारे लिए अप्रत्याशित परिणाम'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम अशोक गहलोत ने X पर लिखा, 'राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है. यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे. मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं. मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही ना करें. 

Rajasthan Assembly Election Result 2023, Ashok Gehlot Reaction: नई सरकार आगे बढ़ाए OPS और चिरंजीवी योजनाएं

सीएम अशोक गहलोत ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'OPS, चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं एवं जो विकास की रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को हमने दी है वो इसे आगे बढ़ाएं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस चुनाव में पूरी मेहनत की एवं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास किया.' वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में वोट दिया.'

बकौल मल्लिकार्जुन खड़गे,'ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास है कि हम मेहनत एवं दृढ़निश्चय से मज़बूती से वापसी करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने पूरे दम ख़म के साथ इन चार राज्यों के चुनाव में भाग लिया. मैं अपने अनगिनत कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. हमें इस हार से हताश हुए बग़ैर INDIA दलों के साथ, दोगुने जोश से  लोक सभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है.  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं.'