Exit Poll के बाद बोले राहुल गांधी, सिद्धू मूसेवाला के गाने की तरह I.N.D.I.A की आएगी 295 सीटें
Rahul Gandhi on Exit Polls: लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान खत्म हो गए हैं. वहीं, ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Rahul Gandhi on Exit Polls: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे. इससे पहले तमाम एग्जिट पोल ने पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए सरकार बनने का अनुमान जताया है. तीन एग्जिट पोल में एनडीए को 400 सीट मिलने की भविष्यवाणी की है. अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने कहा है कि सिद्धू मूसेवाले के गाने 295 की तरह ही इंडी गठबंधन को भी 295 सीटें मिलने जा रही है.
Rahul Gandhi on Exit Polls: राहुल गांधी ने कहा- 'यह है मोदी जी का फैंटेसी पोल'
राहुल गांधी ने कहा, 'इसका नाम एग्जिट पोल नहीं, इसका नाम मोदी मीडिया पोल है. यह मोदी जी का फैंटेसी पोल है.क्या आपने सिद्धू मूसे वाला का गाना 295 सुना है? हम (इंडी गठबंधन) 295 (सीटें) हासिल करेंगे.'राहुल गांधी का यह बयान पार्टी नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद आया है, जिसमें आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई. उन्होंने एग्जिट पोल्स को खारिज करते हुए कहा कि ये पोल्स सच्चाई से कोसों दूर हैं और जनता का मूड नहीं दर्शाते हैं.
Akhilesh Yadav on Exit Polls: अखिलेश यादव ने कहा- 'भाजपाइयं के मुरझाए चेहरे बयान कर रहे हैं सच्चाई'
सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव ने X पर लिखा,‘एग्जिट पोल’का क्रम समझिए-आज का ये ‘भाजपाई एग्जिट पोल’ कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था. इसे चैनलों ने बस आज चलाया है.अगर ये ‘एग्जिट पोल’ झूठे न होते और सच में भाजपा हार न रही होती तो भाजपा नेता अपनों पर ही इल्जाम न लगाते. भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं.भाजपा से मिले हुए भ्रष्ट अधिकारी भी उच्चतम न्यायालय की सक्रियता देखकर धांधली करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे. साथ ही वे जनता के क्रोध का भी शिकार नहीं होना चाहते.’
एग्जिट पोल के पोल्स ऑफ पोल में एनडीए को 370-390, इंडी गठबंधन को 130-140 और अन्य को 35-40 सीट मिल सकती है. Axis My India के मुताबिक एनडीए को 361 से 401, इंडी गठबंधन को 131-166 और अन्य को आठ से 20 सीट मिल सकती है. CNX के मुताबिक एनडीए को 371-401, इंडी गठबंधन को 109-139 और अन्य को 28 से 38 सीट मिलने का अनुमान है. टुडेज चाणक्य के मुताबिक एनडीए को 400, इंडी गठबंधन को 107 और अन्य को 36 सीट मिल सकती है.