प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (NarendraModi) ने बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले नीतीश कुमार (NitishKumar) और राज्य के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले सम्राट चौधरी (SamratChoudhary) और विजय सिन्हा को बधाई दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के लोगों की सेवा करेगी

मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले नीतीश कुमार बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के लोगों की सेवा करेगी.

बिहार में होगा विकास

बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण करने पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई"

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, ''मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं और उनके सहयोग के लिए उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ नई सरकार का गठन हो गया है...एनडीए गठबंधन की सरकार के साथ केंद्र और राज्य में विकास कार्यों को गति मिलेगी..."

 

 

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "...8 नेताओं ने आज मंत्री पद की शपथ ली और बाकी को जल्द ही शामिल किया जाएगा. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "...जहां थे वहीं फिर आ गए हैं और अब इधर-उधर जाने का कोई सवाल नहीं।"

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा, "आगामी लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीटों को प्राप्त करने के लिए हम बिहार में एक साथ मिलकर मुकाबला करेंगे...भाजपा पहले भी मज़बूत थी अब भी मज़बूत है... यह उनको(मंत्री बनने को लेकर) तय करना है..."

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 की 40 सीटें जीतेंगे... 2020 में हम चुनाव जीतकर लालू प्रसाद यादव के पूरे परिवार को हराकर आए थे, आगे भी हराएंगे।"