नई सरकार गठन से पहले राजधानी में राजनीतिक गहमागहमी तेज; NDA, INDIA Alliance की अहम बैठक आज
नई सरकार के गठन से पहले देश की राजधानी दिल्ली में गहमागहमी तेज हो गई है. NDA और INDIA Alliance की बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. आज से लेकर कल तक बैठकों का दौर चलेगा. आज एनडीए राष्ट्रपति के पास सरकार बनाने का दावा भी पेश कर सकती है.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. चुनावों में 292 सीटों के साथ NDA को स्पष्ट बहुमत मिला है. वहीं बीजेपी 240 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरकर आई है. 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह होना है, जिसके लिए NDA सरकार तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं INDIA Alliance भी अपने समीकरण बनाने में लगा हुआ है. नई सरकार के गठन से पहले देश की राजधानी दिल्ली में गहमागहमी तेज हो गई है. NDA और INDIA Alliance की बैठकों का दौर शुरू हो चुका है.
आज और कल बैठकों का दौर
आज सुबह 11 बजे महा विकास अघाड़ी की बैठक है. वहीं 12 बजे कन्हैया कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. 1 बजे महाराष्ट्र कांग्रेस की बैठक होनी है. शाम को INC की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है. शनिवार 8 जून को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक है, इस बैठक में उन सीटों की विशेष समीक्षा की जाएगी, जिनको कांग्रेस नहीं जीत पाई. वहीं जीतने वाले राज्यों में संगठन को और मजबूत करने के लिए जरूरी बदलाव पर चर्चा की जाएगी. संसद में पार्टी और अलायंस की स्ट्रैटेजी पर चर्चा होगी. प्रियंका गांधी वाड्रा को महत्वपूर्ण भूमिका देने का प्रस्ताव पारित हो सकता है.
NDA के के संसदीय दल की बैठक आज
आज एनडीए के संसदीय दल की बैठक है. ये मीटिंग भी सुबह 11 बजे होनी है. इस बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना जा सकता है. इस बैठक के बाद आज NDA राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. 9.30 बजे जेडीयू और टीडीपी की अपनी बैठक भी पार्लियामेंट एनेक्सी में है.
9 जून को होगा शपथ ग्रहण समारोह
9 जून रविवार को शपथ ग्रहण समारोह है. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को शाम 6:30 बजे हो सकता है. समारोह की तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं. 9 जून को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह के लिए नरेंद्र मोदी पड़ोसी देशों के नेताओं को भी आमंत्रण भेजा जा चुका है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के अलावा तमाम अन्य देशों के नेताओं को भी निमंत्रण भेजे जाने की संभावना है. बता दें कि पिछले कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए BIMSTEC के नेताओं को आमंत्रित किया था. BIMSTEC एक समूह है जिसमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल हैं.