Modi 3.0 Cabinet: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद एनडीए गठबंधन ने पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया है. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. हालांकि, भाजपा ने पिछले 10 साल में सबसे खराब प्रदर्शन किया है और उसकी सीटें 303 से घटकर 240 रह गई है. ऐसे में अब हर किसी को मोदी 3.0 कैबिनट का इंतजार है. तीसरी मोदी सरकार में इस बार कई नए चेहरों को शामिल किया जाएगा. वहीं, कई मंत्री अपना चुनाव हार चुके हैं. 

Modi 3.0 Cabinet: भाजपा के बाद एनडीए में टीडीपी और जेडीयू सबसे बड़ी पार्टी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय जनता पार्टी बहुमत के जादुई आंकड़े से 32 सीटें दूर रह गई है. इस कराण पीएम मोदी को सरकार चलाने के लिए सहयोगियों पर निर्भर रहना होगा. ऐसे में इस बार मोदी कैबिनेट में नए चेहरों की भरमार हो सकती है. एनडीए में भाजपा के बाद चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी की सबसे ज्यादा 16 सीटें, जेडीयू की 12 सीटें हैं. इसके अलावा शिवसेना (शिंदे) गुट के पास सात सीटें और चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के पास पांच सीटें है. टीडीपी और जेडीयू के पास ज्यादा बारगेनिंग पावर है.

Modi 3.0 Cabinet: मोदी सरकार के ये मंत्री हारे अपना चुनाव

मोदी सरकार की कैबिनेट में शामिल जो मंत्री अपना चुनाव हारे उनमें स्मृति ईरानी (अमेठी), राजीव चंद्रशेखर (तिरुवनंतपुरम), अजय मिश्रा (खिरी), सुभाष सरकार (बांकुरा), अर्जुन मुंडा (खूंटी), कैलाश चौधरी कल्याण (बाड़मेर), एल मरुगन (निलगिरी), निसिथ प्रमाणिक (कूच बिहार), संजीव बालियान (मुजफ्फरनगर), भगवंत खूबा (बीदर कर्नाटक), कौशल किशोर (मोहनलालगंज), महेंद्रनाथ पांडेय (चंदौली), कपिल पाटिल (भिवंडी), रावसाहेब दानवे (जालना), भारती पवार (डिंडोरी), साध्वी निरंजन ज्योति (फतेहपुर), वी मुरलीधरन (अतिंगल), भानुप्रताप (जालौन), आर.के.सिंह (आरा) जैसे नाम हैं.

Modi 3.0 Cabinet: पहली मोदी सरकार की कैबिनेट में थे 46 मंत्री, दूसरी मोदी सरकार में 48 मंत्री

पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के पहले कार्यकाल में कुल 46 कैबिनेट मंत्री थे. दूसरी मोदी सरकार के कार्यकाल में कुल 48 कैबिनेट मंत्री थे. आपको  बता दें कि पहले शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को होना था, लेकिन अब ये 9 जून को होगा. गौरतलब है कि बैठक के बाद एक नोट में दल ने कहा भारत के 140 करोड़ देशवासियों ने पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से देश को हर क्षेत्र में विकसित होते देखा है. बहुत लंबे अंतराल, लगभग 6 दशक के बाद भारत की जनता ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सशक्त नेतृत्व को चुना है.