PM Narendra Modi NDA Parliamentary Meeeting: पीएम नरेंद्र मोदी को एनडीए के सांसदों ने संसदीय दल का नेता चुना है. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ उनका मंत्रीपरिषद भी शपथ लेगा. पीएम मोदी के मंत्रीमंडल को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स पर कई दावे किए जा रहे हैं. खासकर सहयोगी दलों को मिलने वाले पोर्टफोलियो पर कई कयास लगाए जा रहे हैं. अब पीएम नरेंद्र मोदी ने इन सभी रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है. उन्होंने सांसदों को हिदायत दी है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें.

PM Narendra Modi NDA Parliamentary Meeeting: पीएम मोदी बोले- 'सब गप्प गोले हैं, नहीं है कोई सच्चाई'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम नरेंद्र मोदी ने एनडीए की संसदीय दल की बैठक में दिए भाषण में कहा, 'ये जो आप सुन रहे हैं कि ये मंत्री बन रहे हैं, वो विभाग मिल रहा है, ये सब गप्‍प गोले हैं. इनमें कोई सच्‍चाई नहीं है. टेक्‍नोलॉजी ऐसी है कि कहो मेरे ही सिग्‍नेचर की हुई लिस्‍ट आ जाए. मेरा सांसदों से आग्रह है कि इन सब बातों पर ध्‍यान न दें. इंडी अलायंस के लोगों ने चुनाव में फेक न्यूज में डबल पीएचडी कर ली है. वे लोग ऐसा कर सकते हैं. सावधान रहिए, ब्रेकिंग न्‍यूज के आधार पर देश नहीं चलेगा. इस बात का यकीन रखिए.'

PM Narendra Modi NDA Parliamentary Meeeting:  10 साल में सुशासन, विकास और नागरिकों के जीवन में हुआ सुधार

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं बहुत जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि अगले 10 साल में सुशासन, विकास, नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार. मेरा व्यक्तिगत रूप से एक सपना है. सामान्य मानव के जीवन में से सरकार का दखल जितना कम होगा, उतना ही लोकतंत्र मजबूती होगा. यह गठबंधन की विजय हमने बहुमत से हासिल किया है. मैं कई बार कह चुका हूं सरकार चलाने के लिए बहुमत आवश्यक है लोकतंत्र का वही एक सिद्धांत है लेकिन देश चलाने के लिए सर्वमत बहुत जरूरी होता है.’        

PM Narendra Modi NDA Parliamentary Meeeting: 22 राज्यों में एनडीए ने बनाई है सरकार, सरकार बनाने का दिया मौका

अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, ‘हिंदुस्तान के इतने महान लोकतंत्र की ताकत देखिए कि राजग को आज देश के 22 राज्यों में लोगों ने सरकार बनाकर उनको सेवा करने का मौका दिया है. हमारा ये गठबंधन भारत की भावना है, भारत की आत्मा है और सच्चे अर्थ में भारत की जड़ों का एक अर्थ में प्रतिबिंब है.’ उन्होंने कहा कि राजग के घटक दलों का आपस में विश्वास का सेतु इतना मजबूत है और यह अटूट रिश्ता विश्वास के मजबूत धरातल पर है.