PM Narendra Modi Gamers Meet: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के टॉप गेमर्स के साथ मुलाकात की है. इस मुलाकात का पूरा एपिसोड 13 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. इससे पहले एपिसोड का ट्रेलर जारी किया गया है. ट्रेलर में पीएम नरेंद्र मोदी ने गेमर्स अनिमेष अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धरे, नमन माथुर और अंशू बिष्ट जैसे गेमिंग क्रिएटर्स से मुलाकात की. आपको बता दें कि इससे अलग भाजपा ने नमो ऐप पर 'विकसित भारत गेम्स' के एक नए फीचर को लॉन्च किया है. इस नए फीचर में मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'हर घर जल मिशन', 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना', 'स्वच्छ भारत अभियान' जैसे गेम कलेक्शन शामिल हैं.

PM Narendra Modi Gamers Meet: पीएम मोदी ने वीआर हेडसेट पहनकर खेला गेम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने इन सभी गेमर्स के बीच पहुंचकर मजाक के अंदाज में कहा कि, 'मैं कलर करके अपने बाल व्हाइट करता हूं ताकि लोगों को लगे कि मैं मैच्योर हूं.'पीएम मोदी को जब गेमिंग क्रिएटर्स बता रहे थे कि 2019 के बाद कैसे इस क्षेत्र में तेज विकास हुआ तो पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा कि, इसका मतलब है कि सब कुछ मेरे आने के बाद हुआ. गेमर्स के साथ मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने वीआर हेडसेट पहनकर गेमर्स के गेम भी खेला.

PM Narendra Modi Gamers Meet: पीएम मोदी से मिलने के बाद बोले पीएम मोदी, उनकी सोचने समझने की क्षमता बेहद तेज

पीएम मोदी ने जब गेमर पायल धरे से पूछा कि  आप लोगों को क्या लगता है, लड़कियों की इसमें आने की कितनी संभावना है. इस पर पायल ने कहा कि सर इंडिया में भी लड़कियां टेक फील्ड से लगातार जुड़ रही हैं. वहीं, पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बाद गेमर्स ने कहा कि उनकी समझने और कैच करने की क्षमता बेहद तेज है. गेमिंग क्रिएटर्स ने पीएम मोदी के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पीएम मोदी भारत के सबसे बड़े इंफ्लूएंसर हैं। उन सभी ने कहा कि अब लोग इसके बाद गेमिंग को एक अलग नजरिए से देखेंगे.

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया इंफ्लूएसर्स से भी लगातार मुलाकात कर रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी  ने डिजिटल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सोशल मीडिया की कई हस्तियों को सम्मानित भी किया था.