PM Narendra Modi Oath Ceremony:  पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 07.15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. पीएम मोदी के अलावा उनका मंत्रीपरिषद भी शपथ लेगा. इससे पहले पीएम मोदी ने अपने 7 लोककल्याण मार्ग आवास  पर सभी संभावित कैबिनेट मंत्रियों की बैठक ली है. अब इस बैठक का पहला वीडियो सामने आया है. वीडियो में पीएम मोदी सभी संभावित मंत्रियों को संबोधित कर रहे हैं. उनके साथ भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा भी नजर आ रहे हैं. पहली पंक्ति में गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और एस.जयशंकर बैठे हैं. 

PM Narendra Modi Oath Ceremony: 68 मंत्री चाय पार्टी में थे मौजूद, 100 दिन की कार्ययोजना होगी प्राथमिकता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम नरेंद्र मोदी के अवास में हुई चाय पर चर्चा में कामों का पर्चा भी रखा गया. इसमें  मंत्रिपद का ख्याल रख कैसे काम करना है इस पर चर्चा हुई. 68 मंत्री चाय पार्टी में मौजूद थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी संभावित मंत्रियों से कहा है कि शपथ के बाद 100 दिन की कार्ययोजना को अमली जामा पहनाना प्राथमिकता होगी. मंत्री अपने अलॉट होने वाले मंत्रालय और विभाग की पेंडिंग योजनाओं को मूर्त रूप देने में लग जाएं. साथ ही लोगों का भरोसा है उसे और मजबूत करना है. इसके साथ ही विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करना है. 

PM Narendra Modi Oath Ceremony: वीडियो में नजर आ रहे हैं ये मंत्री, NCP का कोई सांसद नहीं मौजूद

वीडियो में नितिन गडकरी, जयंत चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, एचडी कुमारास्वामी, चिराग पासवान, हरदीप सिंह पुरी, जितिन प्रसाद  और अर्जुन राम मेघवाल भी नजर आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में NCP का कोई भी सांसद नही था. प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे अन्य नेताओं में पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, पंकज चौधरी, राव इंद्रजीत सिंह,बी संजय कुमार, रवनीत सिंह बिट्टू बी.एल. वर्मा और अन्नपूर्णा देवी शामिल हैं.

PM Narendra Modi Oath Ceremony: टीडीपी के इन नेताओं को मिली मंत्रीपरिषद में जगह

आज शाम को 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पीएम मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां भी पूरी हो गई हैं.टीडीपी की तरफ से राम मोहन नायडू और पेम्मासानी चंद्र शेखर के मंत्री पद की शपथ लेने की बात सामने आई है.  पीएम मोदी ने आज सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीद जवानों को नमन भी किया.