12 मार्च को राजस्थान दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, कई प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास, पोखरण में देखेंगे ' भारत शक्ति' का अभ्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को पोखरण में त्रि-सेवा लाइव फायर और युद्ध अभ्यास के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के तालमेल से प्रदर्शित 'भारत शक्ति' को देखने के लिए राजस्थान का दौरा करेंगे.
PM Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च राजस्थान दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वे पोखरण में त्रि-सेवा लाइव फायर और युद्ध अभ्यास के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के तालमेल से प्रदर्शित 'भारत शक्ति' को देखेंगे. अधिकारियों ने कहा कि अभ्यास 'भारत शक्ति' में देश की शक्ति के प्रदर्शन के रूप में स्वदेशी हथियार प्रणालियों और प्लेटफार्मों की एक श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी, जो देश की आत्मनिर्भरता पहल पर आधारित है.
कई सुविधाओं से होगा लैस अधिकारियों ने कहा, "यह जमीन, हवा, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष डोमेन में खतरों का मुकाबला करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की एकीकृत परिचालन क्षमताओं को प्रदर्शित करने वाले यथार्थवादी, मिले जुले, मल्टी-डोमेन संचालन का अनुकरण करेगा. अभ्यास में भाग लेने वाले प्रमुख उपकरण और हथियार प्रणालियों में टी-90 (आईएम) टैंक, धनुष और सारंग गन सिस्टम, आकाश हथियार प्रणाली 08, लॉजिस्टिक्स ड्रोन, रोबोटिक खच्चर, उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) और मानव रहित हवाई की एक श्रृंखला शामिल है. लड़ाकू विमान तेजस भी किए जाएंगे तैनात भारतीय सेना के अन्य वाहन, उन्नत जमीनी युद्ध और हवाई निगरानी क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहे हैं. नौसेना समुद्री ताकत और तकनीकी परिष्कार को उजागर करते हुए नौसेना एंटी-शिप मिसाइलों, स्वायत्त कार्गो ले जाने वाले हवाई वाहनों और व्यय योग्य हवाई लक्ष्यों का प्रदर्शन करेगी. अधिकारियों ने कहा, "भारतीय वायुसेना हवाई संचालन में वायु श्रेष्ठता और बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्वदेशी रूप से विकसित हल्के लड़ाकू विमान तेजस, लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर तैनात करेगी. भारत शक्ति वैश्विक मंच पर भारत की घरेलू रक्षा क्षमताओं के लचीलेपन, नवाचार और ताकत को उजागर करती है. यह कार्यक्रम भारतीय सशस्त्र बलों की ताकत और परिचालन कौशल और स्वदेशी रक्षा उद्योग की सरलता और प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करके रक्षा में आत्मनिर्भरता की दिशा में देश की मजबूत प्रगति का उदाहरण देता है. 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 12 मार्च, 2024 को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित एक समारोह में 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 6000 रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पण/शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री दस नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसमें पश्चिम रेलवे की अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है. प्रधानमंत्री चार वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिसमें से अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को ओखा तक विस्ता रित किया जायेगा. इसके साथ ही आसनसोल और हटिया तथा तिरुपति और कोल्लम स्टेशनों के बीच दो नई पैसेंजर ट्रेनों को भी प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे.