महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव नतीजों की मतगणना चल रही है. महाराष्ट्र में 288 सीट पर चुनाव के नतीजों का इंतजार है और झारखंड में 81 सीट पर चुनावों का नतीजा आना है. महाराष्ट्र में बीजेपी+ यानी महायुति सरकार बनाने की पूरी कोशिश में है. महायुति को 222 सीट पर बढ़त है और झारखंड में JMM+ सरकार बनाने को तैयार है. इस बीच बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को बीजेपी मुख्यालय जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नतीजों के ऐलान के बाद बीजेपी मुख्यालय जाएंगे. वही महाराष्ट्र में रुझानों के नतीजों को देखते हुए बीजेपी के बडे़ नेता प्रवीण दरेकर का बयान सामने आया है. 

बीजेपी से बनेगा मुख्यमंत्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी के बड़े नेता प्रवीण दरेकर ने एक बयान जारी कर कहा कि जिसकी पार्टी बड़ी उसका मुख्यमंत्री बनेगा. इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी से ही होगा. वहीं कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की है कि एक बार एकनाथ शिंदे ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे. 

महाराष्ट्र चुनाव की डीटेल्स 

288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे, जिसमें 66.05 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि मुंबई जैसे शहरी केंद्रों में 52.65 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं आदिवासी बहुल गढ़चिरौली में 70 प्रतिशत मतदान हुआ. हॉट सीटों की बात करे तो सबकी निगाहें वर्ली पर टिकी होंगी, जहां शिवसेना (यूबीटी) के वंशज आदित्य ठाकरे, जो वर्तमान में शिंदे सेना के मिलिंद देवड़ा का सामना कर रहे हैं. इसके अलावा बारामती में, अजीत पवार और एनसीपी (एसपी) से उनके भतीजे युगेंद्र पवार के बीच मुकाबला है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण पश्चिम के अपने गढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार प्रफुल गुडाधे से कड़ी चुनौती मिल सकती है. 

झारखंड चुनाव की जानकारी

झारखंड चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. यहां कुल 81 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिनके आज नतीजे आने हैं. यहां चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस (INC) और अन्य पार्टियों समेत कुछ स्वतंत्र उम्मीदवार लड़ रहे हैं. किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए कम से कम 41 सीटें जीतनी जरूरी हैं. झारखंड की विधानसभा सीटों पर चुनाव दो चरणों में हुए थे. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को हुआ था और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को हुआ था.