PM Inaugurates India Energy Week 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम ने ONGC सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर पीएम ने कहा-"इंडिया एनर्जी वीक के इस दूसरे संस्करण में आप सभी का अभिनंदन करता हूं. हमारे लिए ये बहुत खुशी की बात है कि इंडिया एनर्जी वीक का आयोजन हमेशा एनर्जी से भरे रहने वाले गोवा में हो रहा है."

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 महीनों में भारत की GDP बढ़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इंडिया एनर्जी वीक का ये आयोजन एक बहुत महत्वपूर्ण कालखंड में हो रहा है. इस वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों में भारत की GDP दर 7.5 फीसदी से अधिक हो गई है. भारत आज विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. हाल ही में, IMF ने भी ये भविष्यवाणी की है कि हम ऐसे ही तेजी से आगे बढ़ेंगे. आज पूरी दुनिया के विशेषज्ञ ये मान रहे हैं कि भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.

इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक का खर्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 1 सप्ताह पहले आए भारत के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक के खर्च का संकल्प लिया है. इसका एक बड़ा हिस्सा ऊर्जा क्षेत्र के खाते में जाना तय है. आज भारत अपने यहां 21वीं सदी का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहा है. हम बुनियादी ढांचा निर्माण मिशन पर काम कर रहे हैं. इस वित्तीय वर्ष में हम इंफ्रास्ट्रक्चर पर करीब 10 लाख करोड़ रुपए इन्वेस्ट कर रहे हैं. हमारी सरकार ने जो रिफॉर्म्स किए हैं, उससे भारत में घरेलू गैस का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है. हम प्राथमिक ऊर्जा मिश्रण में नेचुरल गैस की हिस्सेदारी को 6% बढ़ाकर 15% तक करने के लिए प्रयास कर रहे हैं.