PM Modi 3.0: पीएम नरेंद्र मोदी कैबिनेट में मंत्रालयों का बंटवारा हो चुका है. निर्मला सीतारमण को एक बार फिर से वित्‍त मंत्रालय दिया गया है. आज बुधवार 12 जून को वित्‍त मंत्री ने फाइनेंस मिनिस्‍टर के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया है. निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट अफ़ेयर्स का चार्ज लिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली पूर्णकालिक महिला वित्‍त मंत्री

बता दें कि निर्मला सीतारमण स्वतंत्र भारत में पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री रही हैं. उन्होंने 2019 में भारतीय संसद में पहला बजट पेश किया था. इस साल जुलाई में वित्‍त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण सातवीं बार बजट पेश करेंगीं. इसके लिए 24 जून से 3 जुलाई के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि 1 जुलाई को Modi 3.0 सरकार का पहला बजट पेश किया जा सकता है. 

मोदी सरकार में रक्षा मंत्री भी रहीं

सीतारमण के राजनीतिक जीवन की बात करें तो उनका राजनीतिक जीवन 2006 में शुरू हुआ था. 2010 में उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया. साल 2014 में सीतारमण को नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में जूनियर मंत्री के रूप में शामिल किया गया. सीतारमण ने मोदी कार्यकाल में उद्योग और वाणिज्य मंत्री और रक्षा मंत्री का भी जिम्‍मा संभाला. साल 2019 में निर्मला सीतारमण को पहली बार वित्‍त मंत्री बनाया गया और वित्‍त मंत्री के तौर पर उन्‍होंने अपना पहला बजट 5 जुलाई 2019 को पेश किया.

जुलाई में पेश करेंगीं सातवां बजट

बतौर वित्‍त मंत्री ये उनका दूसरा कार्यकाल है. इस बार जुलाई में अपने दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट पेश करेंगीं. वित्‍त मंत्री के तौर पर पहले कार्यकाल में वो 5 पूर्ण और 1 अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं. इस हिसाब से ये उनका सातवां बजट होगा. इसी के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण पूर्व प्रधानमंत्री मोररजी देसाई के लगातार 6 बजट पेश करने का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगी.