आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे करें चेक
Written By: राधा तिवारी
Tue, Mar 19, 2024 11:06 AM IST
How To Check Name In Voter List: लोकसभा चुनाव की तारीखों की ऐलान के बाद पॉलिटिकल पार्टी वोटर को लुभाने के लिए तरह-तरह के कैंपेन चला रही है.
1/8
19 अप्रैल से सात चरण में होंगे मतदान
2/8
वोट डालने के लिए वोटिंग लिस्ट में आपका नाम होना जरूरी
TRENDING NOW
3/8
ऑनलाइन इस तरह खोज सकते हैं अपना नाम
आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट electoralsearch.eci.gov.in पर जाना होगा. यहां आप तीन तरीके से अपना नाम ढूंढ सकते हैं. पहला तरीका आधिकारिक वेबसाइट electoralsearch.eci.gov.in पर जाकर चेक करना है. दूसरा तरीका इलेक्ट्रोरल फोटो आइडेंटी कार्ड यानी EPIC के जरिए देख सकते हैं और आखिर में आप अपने मोबाइल नंबर द्वारा भी अपना नाम चेक कर सकते हैं.
4/8
क्या होता है EPIC?
5/8
ऑनलाइन इस तरह खोज सकते हैं अपना नाम
6/8
ये है ऑफलाइन नाम चेक करने का तरीका
वोटर लिस्ट में ऑफलाइन नाम चेक करने के लिए आपको 921172 8082 या फिर 1950 पर टेक्स्ट मैसेज करना होगा. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में EPIC लिखकर अपना वोटर आईडी नंबर दर्ज करें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपकी सारी डीटेल्स दिख जाएगी. वहां आपको पोलिंग नंबर और वोटर नाम दिख जाएगा. अगर उस लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो इसका मतलब है कि आपका नाम लिस्ट में नहीं है.
7/8