फर्टिलाइजर प्रोडक्शन पर संसदीय समिति की अहम बैठक, इम्पोर्ट पर GST और ड्यूटी कटौती पर होगी चर्चा
देश में फर्टिलाइजर के प्रोडक्शन और इम्पोर्ट की पॉलिसी पर संसद की स्थायी समिति गुरुवार को चर्चा करेगी. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस पर संसदीय समिति भी एक अहम बैठक करेगी.
(Representational Image)
(Representational Image)
देश में फर्टिलाइजर के प्रोडक्शन और इम्पोर्ट की पॉलिसी पर संसद की स्थायी समिति गुरुवार को चर्चा करेगी. संसदीय समिति की बैठक में इम्पोर्ट पर जीएसटी और ड्यूटी कटौती के मसले पर बातचीत होनी है. दूसरी ओर, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस पर संसदीय समिति भी एक अहम बैठक करेगी.
जानकारी के मुताबिक, 5 जनवरी को 11 बजे केमिकल और फर्टिलाइजर पर संसद की स्थायी समिति बैठक करेगी. इस बैठक में देश में फर्टिलाइजर प्रोडक्शन और इम्पोर्ट की पॉलिसी पर चर्चा की जानी है.
इसके अलावा, संसदीय समिति की बैठक में इम्पोर्ट पर जीएसटी और ड्यूटी कटौती, उर्वरक की सब्सिडी और प्राइसिंग को लेकर भी बातचीत होगी. वहीं, यूरिया पर सब्सिडी जारी रखने पर समिति की बैठक में अहम निर्णय हो सकता है. संसदीय समिति के सामने रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के प्रतिनिधि अपना पक्ष रखेंगे.
क्रूड के इम्पोर्ट पॉलिसी की होगी समीक्षा
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मामले की संसदीय समिति की भी गुरुवार को एक अहम बैठक होने जा रही है. यह बैठक 11.30 बजे होगी. इस बैठक में समिति कच्चे तेल के इम्पोर्ट पॉलिसी की समीक्षा करेगी. इस बैठक में पेट्रोलियम मंत्रालय और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:33 AM IST