फर्टिलाइजर प्रोडक्शन पर संसदीय समिति की अहम बैठक, इम्पोर्ट पर GST और ड्यूटी कटौती पर होगी चर्चा
देश में फर्टिलाइजर के प्रोडक्शन और इम्पोर्ट की पॉलिसी पर संसद की स्थायी समिति गुरुवार को चर्चा करेगी. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस पर संसदीय समिति भी एक अहम बैठक करेगी.
(Representational Image)
(Representational Image)
देश में फर्टिलाइजर के प्रोडक्शन और इम्पोर्ट की पॉलिसी पर संसद की स्थायी समिति गुरुवार को चर्चा करेगी. संसदीय समिति की बैठक में इम्पोर्ट पर जीएसटी और ड्यूटी कटौती के मसले पर बातचीत होनी है. दूसरी ओर, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस पर संसदीय समिति भी एक अहम बैठक करेगी.
जानकारी के मुताबिक, 5 जनवरी को 11 बजे केमिकल और फर्टिलाइजर पर संसद की स्थायी समिति बैठक करेगी. इस बैठक में देश में फर्टिलाइजर प्रोडक्शन और इम्पोर्ट की पॉलिसी पर चर्चा की जानी है.
इसके अलावा, संसदीय समिति की बैठक में इम्पोर्ट पर जीएसटी और ड्यूटी कटौती, उर्वरक की सब्सिडी और प्राइसिंग को लेकर भी बातचीत होगी. वहीं, यूरिया पर सब्सिडी जारी रखने पर समिति की बैठक में अहम निर्णय हो सकता है. संसदीय समिति के सामने रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के प्रतिनिधि अपना पक्ष रखेंगे.
क्रूड के इम्पोर्ट पॉलिसी की होगी समीक्षा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मामले की संसदीय समिति की भी गुरुवार को एक अहम बैठक होने जा रही है. यह बैठक 11.30 बजे होगी. इस बैठक में समिति कच्चे तेल के इम्पोर्ट पॉलिसी की समीक्षा करेगी. इस बैठक में पेट्रोलियम मंत्रालय और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:33 AM IST