AC बनाने वाली कंपनियों के लिए सरकार ने QCO जारी किया, तत्काल प्रभाव से लागू, प्रोडक्ट्स क्वालिटी नियम में हुआ और संशोधन
New rules for AC manufacturers: औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (DPIIT) ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. सरकारी 28 दूसरे उत्पादों के लिए भी QCO (Quality Control Orders) जल्द लाएगी.
New rules for AC manufacturers: एयर कंडीशनर (Air Conditioner) बनाने वाली कंपनियों के लिए जरूरी खबर है. सरकार ने एयर कंडीशनर (AC) और कम्प्रेशर (Compressor) के लिए क्यूसीओ जारी कर दिया है. यह तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है. एक्सपोर्ट क्वालिटी मैनुफैक्चरिंग के लिए QCO लागू है.औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (DPIIT) ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. सरकारी 28 दूसरे उत्पादों के लिए भी QCO (Quality Control Orders) जल्द लाएगी. केंद्र सरकार ने भारतीय मानक ब्यूरो के साथ चर्चा के बाद यह फैसला लिया है.
QCO में हुआ और संशोधन
खबर के मुताबिक, एयर कंडीशनर और इससे जुड़े पुर्जे, हर्मेटिक कम्प्रेशर और टेम्प्रेचर सेंसिंग कंट्रोल (गुणवत्ता नियंत्रण) आदेश में और संशोधन करने का फैसला किया गया है. क्यूसीओ केंद्र सरकार के तहत विभिन्न लाइन मंत्रालयों (नियामकों) द्वारा जारी किए जाते हैं. भारतीय मानक ब्यूरो भारत की नेशनल स्टैंडर्ड बॉडी है जो वस्तुओं का मानकीकरण, अनुरूपता मूल्यांकन और गुणवत्ता आश्वासन, प्रक्रियाओं, सिस्टम और सर्विसेस के लिए जिम्मेदार है. BIS द्वारा स्थापित भारतीय मानक प्रोडक्ट सर्टिफिकेशन स्कीम्स का आधार तैयार करता है, जो तीसरे पक्ष को क्वालिटी का आश्वासन, सुरक्षा और विश्वसनीयता उपलब्ध करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें