QR Code on Packaging: इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. अब छोटे पैकेज पर पर QR कोड से आपको प्रॉडक्ट की पूरी जानकारी मिलेगी. अब पैकिंग पर सब कुछ लिखना सम्भव हो सकेगा. दरअसल, कई बार आप इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने जाते हैं तो पैकेजिंग के भीतर क्या है, इस्तेमाल कैसे करना है, कहां से आयात हुआ है प्रॉडक्ट या किसी अन्य जानकारी, सुझाव अथवा शिकायत के लिए किसको संपर्क करना होगा ये जानकारी पूरी नहीं मिलती थी. उसके पीछे एक बड़ी वजह थी पैकिंग का छोटा होना, ऐसे में QR कोड की व्यवस्था आज से लागू हो गई है. पैकेजिंग पर छोटा लिखना आसान नहीं था, न ही ग्राहक के लिए वो पढ़ना सुविधाजनक था, लेकिन अब एक QR कोड से दोनों समस्याओं का समाधान संभव हो गया है.

उपभोक्ता मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब इलेक्ट्रॉनिक सामान की पैकिंग पर QR कोड की सुविधा मिलेगी. QR कोड में निर्माता, इम्पोर्टर, पैक के भीतर आइटम की जानकारी होगी. QR कोड में उसके इस्तेमाल सम्बन्धी जानकारी भी देनी होगी. उत्पाद सम्बन्धी जानकारी, शिकायत, नंबर आदि की डिटेल्स भी होना जरूरी है. सरकार ने पैकेजिंग वाले इलेक्ट्रॉनिक सामानों के लिए QR कोड में जानकारी देना अनिवार्य कर दिया है. उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नए नियम से पारदर्शिता बढ़ेगी, Substandard/ Untrusted और नकली पर नकेल में भी आसानी होगी. 

अब पैकेज पर मिलेगी सारी जरूरी डीटेल

ये सुविधा शुरू की गई है ताकि ग्राहकों को प्रॉडक्ट से जुड़ी पूरी जानकारी मिल सके. कई बार उन पैकिंग पर जो बहुत छोटे होते हैं जानकारी पूरी नहीं होती है ऐसे में QR कोड इनका पता लगाना आसान करेगा. अब इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए कुछ जानकारी को QR कोड के माध्यम से घोषित करने की सुविधा चालू हो गई है. निर्माता/पैकर/आयातकर्ता का पता QR कोड के माध्यम से दिया जा सकता है. उत्पाद के बारे में और उपभोक्ता सेवा के पते के बारे में भी जानकारी QR कोड के माध्यम से दी जा सकती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें