Modi ka Pariwar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना दौरे पर हैं. पीएम ने आदिलाबाद में आयोजित जनसभा में अपने बयान से भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने मंच से साफ कर दिया कि देश की 140 करोड़ आबादी ही उनका परिवार है. उन्होंने कहा कि देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें यही मोदी का परिवार है. इसके बाद से भाजपा के नेताओं ने अपने एक्स अकाउंट पर अपने बायो में "मोदी का परिवार" जोड़ लिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'देश का हर गरीब मेरा परिवार'

पीएम मोदी ने मंच से कहा- देश का हर गरीब मेरा परिवार है. जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. इसके बाद से सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी के समर्थन में लोग अपनी प्रोफाइल पर लिख रहे हैं 'मैं हूं मोदी का परिवार'. भाजपा ने इस स्लोगन को अब एक कैंपेन बना दिया है, जैसा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में 'मैं भी चौकीदार' को पार्टी ने बनाया था.

सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल

लालू यादव ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की तो पीएम के समर्थक सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल में 'मैं हूं मोदी का परिवार' लिखने लगे हैं. धीरे-धीरे यह अब सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है. भाजपा के कद्दावर नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों तक ने अपने नाम के साथ प्रोफाइल में 'मैं हूं मोदी का परिवार' लिखना शुरू कर दिया है.

अमित शाह सहित कई लोगों ने बदला बायो

सोशल मीडिया पर इसको लेकर #ModiKaParivar ट्रेंड कर रहा है. भाजपा नेता संबित पात्रा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल जैसे तमाम भाजपा नेताओं और पीएम मोदी को देशभर में पसंद करने वाले लोगों ने अपने एक्स बायो में बदलाव किया है.

आम जनता भी बदल रही बायो

सोशल मीडिया पर भाजपा और उनके समर्थकों की तरफ से चलाया गया यह कैंपेन अब ट्रेंड करने लगा है. पीएम मोदी ने तेलंगाना में रैली के दौरान दिए अपने बयान कि आज देश कह रहा है कि 'मैं हूं मोदी का परिवार' को 2024 लोकसभा चुनाव के लिए नारा बना दिया है. पीएम मोदी के इस नारे के बाद से ही एक्स पर लोग अपना बायो बदल रहे हैं.

लालू यादव को पीएम ने दिया जवाब

दरअसल, रविवार को पटना में आयोजित रैली जिसमें महागठबंधन से सभी दलों के नेता शामिल हुए थे. वहां मंच से लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसका जवाब पीएम मोदी ने तेलंगाना में दिया. पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा मैंने इनके परिवारवाद पर सवाल उठाया तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि कल मुझे यही लोग ये भी कह सकते हैं कि तुम्हें कभी जेल की सजा नहीं हुई इसलिए तुम राजनीति में नहीं आ सकते.

2019 के चुनाव में मैं भी चौकीदार था ट्रेंड

2019 का लोकसभा चुनाव में इसी तरह पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस के नेताओं ने एक कैंपेन चलाया था और बार-बार चुनावी मंचों से 'चौकीदार चोर है' के नारे लगवा रहे थे. जिसके जवाब में सोशल मीडिया पर मोदी के चाहने वाले 'मैं भी चौकीदार' लिखने लगे थे और तब पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान यह नारा भाजपा की नेताओं की जुबान पर था.