Mizoram Elections Result: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. आज मिजोरम के चुनाव का रिजल्ट आने वाला है. मिजोरम में वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है.  चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार ZPM-29, MNF-8, BJP- 3 और कांग्रेस-1 सीट से आगे चल रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर मिजो नेशनल फ्रंट, जोरम पीपुल्स मूवमेंट, कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है. पहले मिजोरम चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को आने वाला था, लेकिन कुछ कारणों से इसे टाल दिया गया था.

पूर्वोत्तर राज्य में विधानसभा की 40 सीटें हैं. इस बार राज्य में कुल 174 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं. यहां 7 नवंबर को सभी 40 सीटों पर मतदान कराया गया था. मिजोरम के सभी 13 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

आइज़ोल(मिज़ोरम): प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वनलालहुमुआका ने कहा, "नतीजों को देखने के बाद यह थोड़ा अप्रत्याशित है लेकिन हम इसे स्वीकार करते हैं और हम लोगों के जनादेश का सम्मान करते हैं... पीएम मोदी और जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी मिजोरम में काफी आगे बढ़ रही है. 2018 में हमें केवल 1 सीट मिली थी लेकिन अब हमें 2 सीट मिल चुकी है और हम 1 और सीट की उम्मीद कर रहे हैं..हम 3 सीट की उम्मीद कर रहे हैं."

आइज़ोल उपायुक्त नाज़ुक कुमार ने कहा, "हमने सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट के साथ मतगणना की शुरुआत की. हमने ईवीएम के पहले दौर से शुरुआत की है... सब कुछ शांतिपूर्ण हो रहा है. हमारे पास 12 मतगणना हॉल हैं... हम किसी भी विजय जुलूस और होने वाले किसी भी जश्न के लिए तैयार हैं ...यहां पर सीएपीएफ और राज्य पुलिस तैनात हैं.."

Mizoram Assembly Election Result: सात नवंबर को एक चरण में हुए थे मतदान आपको बता दें कि मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में सात नवंबर 2023 को मतदान हुए थे. मिजोरम सरकार का कार्यकाल 17 दिसंबर 2023 को खत्म होना है. मिजोरम में फिलहाल सीएम जोरामथांगा की मिजो नेशनल फ्रंट 27 सीटों के साथ बहुमत में हैं. Mizoram Assembly Election Result: एग्जिट पोल में ZPM पार्टी को बढ़त का अनुमान एग्जिट पोल  के मुताबिक मिजोरम में सत्ता परिवर्तन हो सकता है. हालांकि, ज्यादातर एग्जिट पोल त्रिशंकु सरकार की संभावनाएं जता रहे हैं. Axis My India के मुताबिक मिजोरम में सत्तारूढ़ MNF को तीन से सात सीटें, ZPM को 28 से 35, कांग्रेस को दो से आठ, बीजेपी को 0-2 सीटें मिल सकती है. C Voter के सर्वे के मुताबिक MNF को 15-21, ZPM को 12-18, कांग्रेस को 2-8 और बीजेपी को 0 सीटें मिलने का अनुमान है. CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक MNF को 14-18, ZPM को 12-16, कांग्रेस को 8-10, बीजेपी को 0-2 सीट मिल सकती है.   Mizoram Assembly Election Result: यहां चेक करें 2018 के रिजल्ट का हाल 2018 के चुनावों के दौरान, मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने 40 में से 27 सीटें जीतकर निर्णायक बहुमत हासिल किया था. 8 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए थे जबकि कांग्रेस ने 4 सीटें हासिल की थी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केवल एक सीट हासिल करने में सफल रही थी..