Maharashtra Elections 2024, BJP Candidates Second List: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जिसमें छह मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं जबकि दो को टिकट नहीं दिया गया है. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ महायुति गठबंधन में शामिल भाजपा अब तक 121 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. चुनावी मैदान में महायुति और महा विकास गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है. महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद पवार) हैं.  

BJP Candidates Second List: इन सीटों के विधायकों का कटा पत्ता, इन्हें फिर मिला मौका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा की दूसरी लिस्ट के अनुसार पार्टी ने वाशिम और गढ़चिरौली के मौजूदा विधायकों का टिकट कट गया है. अकोट, नासिक सेंट्रल, पेन, खड़कवासला, पुणे छावनी और उल्हासनगर के छह मौजूदा विधानसभा सदस्यों को इस बार भी उम्मीदवार बनाया गया है. विधान परिषद के दो सदस्यों गोपीचंद पाडलकर और रमेश कराड को भी टिकट दिया गया है. पाडलकर को जाट जबकि कराड को लातूर ग्रामीण से टिकट दिया गया है. आपको बता दें कि भाजपा ने इससे पहले महाराष्ट्र चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. इसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे नाम हैं. 

शिवसेना ने 15 उम्मीदवारों की जारी की थी दूसरी लिस्ट

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने शनिवार को अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की थी.पार्टी ने धुले शहर से अनिल गोटे, चोपड़ा से राजू तडवी, जलगांव शहर से जयश्री महाजन, बुलढाणा से जयश्री शेलके, दिग्रस से पवन जायसवाल, हिंगोली से रूपाली पाटिल, परतुर से आसाराम बोराडे, देववली से योगेश घोलप, कल्याण पश्चिम से सचिन बासरे, कल्याण पूर्ण से धनंजय बोडारे, श्रीगोंदा से अनुराधा नागवाड़े, शिवडी सीट से अजय चौधरी, भयखला से मनोज जामसुतकर, कणकवली से संदेश पारकर और वडाला से श्रद्धा जाधव को मैदान में उतारा है. इससे पहले पार्टी ने 23 अक्टूबर को अपने 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी.

कांग्रेस ने भी जारी की 23 कैंडिडेट्स की लिस्ट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 23 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. अब तक पार्टी 71 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. महाराष्ट्र कांग्रेस ने भुसावल (एससी) से राजेश मानवटकर, जलगांव (जामोद) से स्वाति संदीप वाकेकर, अकोट से महेश गंगे, वर्धा से शेखर प्रमोद बाबू शेंडे, सावनेर से अनुजा सुनील केदार, नागपुर दक्षिण से गिरीश पांडव और कामठी से सुरेश यादवराव भोयर, भंडारा (एससी) से पूजा ठवकर, अर्जुनी-मोरगांव (एससी) से दलीप बंसोड और आमगांव (एसटी) से राजकुमार पुरम को उम्मीदवार बनाया है.