Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई थी. इस चुनाव में सभी की निगाहें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति और सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटे महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच मुकाबले के नतीजे पर टिकी हैं. ताजा आंकड़ों की बात करें तो महायुति ने दो तिहाई बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. यहां इलेक्शन कमीशन की लिस्ट है, इस लिस्ट में लेटेस्ट अपडेट देख सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Party Won Leading Total
Bharatiya Janata Party - BJP 128 4 132
Shiv Sena - SHS 55 2 57
Nationalist Congress Party - NCP 40 1 41
Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackeray) - SHSUBT 20 0 20
Indian National Congress - INC 13 3 16
Nationalist Congress Party – Sharadchandra Pawar - NCPSP 10 0 10
Samajwadi Party - SP 2 0 2
Jan Surajya Shakti - JSS 2 0 2
Rashtriya Yuva Swabhiman Party - RSHYVSWBHM 1 0 1
Rashtriya Samaj Paksha - RSPS 1 0 1
All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen - AIMIM 0 1 1
Communist Party of India (Marxist) - CPI(M) 1 0 1
Peasants And Workers Party of India - PWPI 1 0 1
Rajarshi Shahu Vikas Aghadi - RSVA 1 0 1
Independent - IND 2 0 2
Total 277 11 288

20 नवंबर को हुई वोटिंग 

मतों की गिनती के लिए कुल 288 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि कुल 288 मतगणना पर्यवेक्षक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की निगरानी करेंगे, जबकि नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में मतगणना की निगरानी के लिए दो पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है. महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 विधानसभा सीट पर, शिवसेना ने 81 सीट पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे थे.

288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे, जिसमें 66.05 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि मुंबई जैसे शहरी केंद्रों में 52.65 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं आदिवासी बहुल गढ़चिरौली में 70 प्रतिशत मतदान हुआ. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार के एनसीपी गुट से मिलकर बना सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहा है. दूसरी ओर, विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) - कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी का गठबंधन - वापसी के लिए कड़ी टक्कर दे रहा है.

हॉट सीट का हाल

हॉट सीटों की बात करे तो शिव सेना उद्धव गुट के आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट के मिलिंद देवड़ा को 8801 वोटों से हरा दिया है. इसके अलावा बारामती में, अजीत पवार नेएनसीपी (एसपी) से अपने भतीजे युगेंद्र पवार को एक लाख से अधिक मतों से हरा दिया. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण पश्चिम के अपने गढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार प्रफुल गुडाधे को 39,710 वोटों से शिकस्त दी है. 

2019 में भाजपा जीतकर बनी पार्टी

2019 के चुनावों में भाजपा 105 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. अपने तत्कालीन सहयोगी शिवसेना के साथ मिलकर इसने 161 सीटों का बहुमत हासिल किया था. हालांकि, शिवसेना ने भाजपा से नाता तोड़ लिया और कांग्रेस और एनसीपी से हाथ मिला लिया, जिससे उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री के रूप में महा विकास अघाड़ी सरकार बनी. 

एमवीए गठबंधन का कार्यकाल 2022 में एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद समाप्त हो गया, जिन्होंने भाजपा के समर्थन से सरकार बनाई. तीन एग्जिट पोल का अनुमान है कि महायुति गठबंधन दूसरी बार सत्ता में वापसी कर सकता है और उसे करीब 158 सीटें मिल सकती हैं, जो बहुमत के 145 सीटों के आंकड़े से काफी ऊपर है.