संजय राउत, प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर उठाए सवाल, कहा- ' कुछ तो गड़बड़ है, कोई बड़ी साजिश है'
Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों में भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत गुट) के महायुति गठबंधन को दो तिहाई बहुमत मिलता दिख रहा है. अब शिवसेना (उद्धव) के राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत ने इन नतीजों पर सवाल उठाए हैं.
Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना में सत्तारूढ़ गठबंधन भाजपा नीत महायुति के भारी जीत हासिल करने के संकेतों के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में कोई ‘‘बड़ी साजिश’’ है और ‘‘कुछ गड़बड़’’ लगती है. इसके अलावा शिवसेना (उद्धव गुट) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी नतीजों पर सवाल उठाए हैं. रुझानों के मुताबिक शिवसेना (उद्धव गुट) 17 सीटों पर आगे है.
संजय राउत ने कहा- 'जमीन पर स्थिति थी अलग, नजर आ रही है बड़ी साजिश'
संजय राउत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव परिणाम लोगों के जनादेश को प्रतिबिंबित नहीं करते क्योंकि जमीनी स्तर पर स्थिति बहुत अलग थी और सरकार के खिलाफ स्पष्ट गुस्सा था. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इसमें बड़ी साजिश नजर आ रही है. यह मराठी ‘मानुष’ और किसानों का जनादेश नहीं है.’ राउत ने कहा, ‘हम इसे लोगों का जनादेश नहीं मानते. चुनाव नतीजों में कुछ गड़बड़ है.’ उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि चुनाव में पैसे का इस्तेमाल किया गया.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- 'बताई जा रही थी कांटे की टक्कर, ईवीएम पर ध्यान देना चाहिए'
राज्यसभा सदस्य ने सवाल पूछने वाले लहजे में कहा, ‘मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सभी विधायक कैसे जीत सकते हैं? अजित पवार, जिनके विश्वासघात से महाराष्ट्र नाराज है, कैसे जीत सकते हैं?’ राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'नतीजे चौंकाने वाले हैं. लोकसभा में हमारी 151 सीटों की बढ़त विधानसभा चुनाव में इतनी कम कैसे हो गई, यह सवाल उठता है. सभी सर्वेक्षणों में या तो कांटे की टक्कर बताई गई थी या फिर महा विकास अघाड़ी को थोड़ी बढ़त दी गई थी. मैंने महाराष्ट्र के कई इलाकों का दौरा किया, जहां लोगों ने कहा कि वे हमें वोट देंगे, लेकिन ईवीएम पर ध्यान देना चाहिए.
127 सीटों पर आगे भारतीय जनता पार्टी
प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे लिखा, 'मेरे लिए मानसिक रूप से यह नतीजा स्वीकार करना मुश्किल है, और इस तरह के परिणाम यह सवाल खड़ा करते हैं कि क्या यह चुनाव वास्तव में स्वतंत्र और निष्पक्ष था?' चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी दो सीट में जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं, 125 सीटों पर आगे है. शिवसेना सेना (शिंदे गुट) एक सीट पर जीत और 55 सीटों पर आगे है. एनसीपी (अजीत गुट) 2 सीटों पर जीत और 35 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 21 सीट, शिवसेना (उद्धव गुट) 17 सीट और एनसीपी (शरद पवार) 12 सीटों पर आगे हैं.