8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान खत्म,वोटिंग में फिर पश्चिम बंगाल सबसे आगे, फिसड्डी रहा महाराष्ट्र
Lok Sabha Elections 2024 Voters Turnout:लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. मतदान के मामले में पश्चिम बंगाल सबसे आगे और महाराष्ट्र सबसे पीछे रहा. जानिए कितनी हुई वोटिंग.
Lok Sabha Elections 2024 Voters Turnout: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. पांचवें चरण में आठ राज्यों की कुल 49 सीटों पर मतदान हुए हैं. पहले चार राउंड की तरह इस राउंड में भी मतदान प्रतिशत गिरा है. पांचवें चरण में अमेठी से स्मृति ईरानी, लखनऊ से राजनाथ सिंह और रायबरेली से राहुल गांधी जैसे दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. शाम पांच बजे तक 56.68 फीसदी वोटिंग हुई है. मतदान के मामले पश्चिम बंगाल सबसे आगे और महाराष्ट्र फिसड्डी रहा है. इसके अलावा लद्दाख में 65 फीसदी से अधिक मतदान हुए हैं.
Lok Sabha Elections 2024 Voters Turnout: पश्चिम बंगाल में 73 फीसदी मतदान, सबसे ज्यादा आरामबाग सीट पर वोटिंग
पश्चिम बंगाल में शाम पांच बजे तक 73 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, पश्चिम बंगाल के कुछ बूथ पर भी ईवीएम में खराबी की खबर मिली थी. आरामबाग संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 76.90 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसके बाद बनगांव में 75.73 प्रतिशत, उलुबेरिया में 74.50 प्रतिशत, हुगली में 74.14 प्रतिशत, श्रीरामपुर में 71.18 प्रतिशत, हावड़ा और बैरकपुर लोकसभा क्षेत्रों में 68.84-68.84 प्रतिशत मतदान हुआ.
Lok Sabha Elections 2024 Voters Turnout: यूपी में हुआ 55.80 फीसदी मतदान, अमेठी में 52.68 प्रतिशत वोटिंग
उत्तर प्रदेश की बात करें तो सोमवार को शाम पांच बजे तक औसतन 55.80 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक अमेठी में 52.68 प्रतिशत, बांदा में 57.38 प्रतिशत, बाराबंकी में 64.86 प्रतिशत, फैजाबाद में 57.36 प्रतिशत, फतेहपुर में 54.56 प्रतिशत, गोंडा में 50.21 प्रतिशत, हमीरपुर में 57.83 प्रतिशत, जालौन में 53.73 प्रतिशत, झांसी में 61.18 प्रतिशत, कैसरगंज में 53.92 प्रतिशत, कौशांबी में 50.65 प्रतिशत, लखनऊ में 49.88 प्रतिशत, मोहनलालगंज में 60.10 प्रतिशत और रायबरेली में 56.26 प्रतिशत मतदान हुआ.
Lok Sabha Elections 2024 Voters Turnout: बिहार में सबसे ज्यादा हाजीपुर में हुई वोटिंग, लद्दाख में 67.15 प्रतिशत मतदान
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
बिहार के मुख्या निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक राज्य की पांच लोकसभा सीट, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में शाम पांच बजे तक क्रमशः 53.13 प्रतिशत, 49.01 प्रतिशत, 55.30 प्रतिशत, 50.46 प्रतिशत और 53.81 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.महाराष्ट्र में शाम पांच बजे तक 48.66 फीसदी वोटिंग हुई है. इससे पहले दोपहर तीन बजे तक महाराष्ट्र में केवल 38.77 प्रतिशत मतदान हुआ था.
लद्दाख में 67.15 फीसदी, ओडिशा में 60.55 फीसदी, झारखंड 61.90 फीसदी, उत्तर प्रदेश 55.80 फीसदी, जम्मू कश्मीर में 54.21 फीसदी मतदान हुआ है.
10:31 PM IST