Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में भी घटा मतदान,पश्चिम बंगाल सबसे आगे, जानिए यूपी समेत बाकी राज्यों का हाल
Lok Sabha Elections 2024, Voter Turn Out: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 10 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान हुए हैं. जानिए कितना रहा वोट प्रतिशत.
Lok Sabha Elections 2024, Voter Turn Out: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर सोमवार को शाम पांच बजे तक 62.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. साल 2019 के चौथे चरण में 69.12 फीसदी मतदान हुए थे. हालांकि, अंतिम आंकड़े आने तक ये बढ़ सकता है. शाम पांच बजे तक जम्मू-कश्मीर में सबसे कम (35.75 प्रतिशत), जबकि पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक (75.66 प्रतिशत) मतदान हुआ. वहीं, आंध्र प्रदेश में 68.04 फीसदी, बिहार में 54.14 फीसदी, झारखंड में 63.14 फीसदी, मध्य प्रदेश में 68.01 फीसदी, महाराष्ट्र में 52.49 फीसदी, ओडिशा में 62.96 फीसदी, तेलंगाना में 61.16 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 56.35 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला.
Lok Sabha Elections 2024, UP Voter Turn Out: यूपी में सबसे ज्यादा खीरी में हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत प्रदेश की 13 सीट और एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हुआ. वोट शाम छह बजे तक पड़े. निर्वाचन आयोग के अनुसार शाम पांच बजे तक अकबरपुर में 55.22 प्रतिशत, इटावा में 54.35, उन्नाव में 53.97, कन्नौज में 59.05, कानपुर में 50.91, खीरी में 62.75, धौरहरा में 62.72, फर्रुखाबाद में 56.93, बहराइच में 55.97, मिश्रिख 54.37, शाहजहांपुर में 51.52, सीतापुर में 60.90 और हरदोई में 55.73 फीसद मतदान हुआ.
Lok Sabha Elections 2024, West Bengal Voter Turn Out: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 77.77 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल में बोलपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 77.77 प्रतिशत और उसके बाद राणाघाट (सुरक्षित) पर 77.46 प्रतिशत मतदान हुआ. बर्धमान-पूर्व में 77.36 प्रतिशत, कृष्णानगर में 77.29 प्रतिशत, बीरभूम (एससी) में 75.45 प्रतिशत बहरामपुर में 75.36 प्रतिशत, बर्धमान-दुर्गापुर में 75.02 प्रतिशत और आसनसोल में 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ. झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर सोमवार को औसतन 63.14 फीसदी मतदातान हुआ है. सिंहभूम में 66.11 फीसदी, खूंटी में 65.82, लोहरदगा में 62.60 और पलामू में 59.99 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
Lok Sabha Elections 2024, Voter Turn Out: भोंगिर में सबसे ज्यादा 72.34 फीसदी, हैदराबाद में सबसे कम मतदान
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
तेलंगाना की भोंगिर लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 72.34 प्रतिशत मतदान, जबकि हैदराबाद क्षेत्र में सबसे कम 39.17 प्रतिशत मतदान हुआ. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण तक 543 में से 283 सीटों पर मतदान हो चुका है. आज के दौर के बाद 379 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा. लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में मतदान प्रतिशत क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत रहा था। देश में अगले तीन चरणों के लिए मतदान 20 मई, 25 मई और एक जून को होगा. मतगणना चार जून को होगी.
07:55 PM IST