Lok Sabha Elections 2024: BJP की चौथी लिस्ट जारी, तमिलनाडु की सीटों पर फोकस, यूपी-बिहार के कैंडिडेट्स का बढ़ा इंतजार
Lok Sabha Elections 2024, BJP fourth List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. चौथी लिस्ट में बीजेपी ने 15 कैंडिडेट्स की घोषणा की है. जानिए किस प्रत्याशी को कहां से मिला टिकट.
Lok Sabha Elections 2024, BJP fourth List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है. तमिलनाडु के लिए बीजेपी ने 15 और पुदुचेरी से एक लोक सभा उम्मीदवारों की घोषणा की. भाजपा ने गुरुवार को तीसरी लिस्ट में तलिमनाडु से 9 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी. ऐसे में तमिलनाडु के लिए बीजेपी ने अब तक 24 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कोयंबटूर सीट से तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई को टिकट दिया गया था. इसके अलावा पूर्व गवर्नर तमिलिसै सौंदरराजन को भी टिकट दिया गया है.
Lok Sabha Elections 2024, BJP fourth List: पुदुचेरी से ए नमाशिवायम को मिला टिकट, करुर से वी.वी. सेंथिलनाथन होंगे प्रत्याशी
भाजपा की चौथी लिस्ट में पुदुचेरी की एक सीट पर ए. नमाशिवायम को टिकट दिया है. तमिलनाडु की आरक्षित सीट तिरुवल्लुवर सीट से पोन.वी.बालागणपति, चेन्नई नॉर्थ से आर.सी.पॉल.कनगराज, तिरुवन्नमलई से ए.अश्वस्थामन, नमक्कल से के.पी.रामालिंगम, तिरुप्पुर से ए.पी.मुरुगुनंदम, करुर से वी.वी सेंथिलनाथन को टिकट दिया गया है. चिदंबरम की आरक्षित सीट से पी.कार्तियायिनी और नागापट्टिनम से एसजीएम रमेश को प्रत्याशी बनाया गया है.
Lok Sabha Elections 2024, BJP fourth List: थंजावूर से एम.मुर्गनंदम होंगे कैंडिडेट्स, टीडीपी ने घोषित किए हैं उम्मीदवार
भाजपा ने थंजावूर से एम.मुर्गनंदम, शिवगंगा से देवनाथन यादव, मदुरई सीट से रामा श्रीनीवासन, विरुद्धनगर से राधिक शरतकुमार, आरक्षित सीट टेंकासी से बी.जॉन पांडियन को प्रत्याशी घोषित किया है. भारतीय जनता पार्टी के अलावा एनडीए में हाल ही में शामिल हुए तेलुगु देशम पार्टी ने आंध्र प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली पार्टी ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 11 और सीटों पर उम्मीदवारों की तीसरी सूची भी जारी की है.
Lok Sabha Elections 2024, BJP fourth List: टीडीपी ने दो सांसदों को दिया है टिकट, विधानसभा की 144 और लोकसभा की 17 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
टीडीपी ने हाल ही में युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआर) से अलग हुए दो सासंदों को भी टिकट दिया है . नरसरावपेटा सीट से वाईएसआरसीपी के लोकसभा सदस्य एल श्रीकृष्ण देवरायुलु को उसी निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया, जबकि वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सदस्य वी प्रभाकर रेड्डी नेल्लोर से चुनाव लड़ेंगे. आंध्र प्रदेश में टीडीपी एनडीए के साथ हुए गठबंधन के तहत विधानसभा की 144 सीट और लोकसभा की 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी.
03:12 PM IST