अगर नहीं मिला बहुमत तो किसके भरोसे बनेगी BJP की सरकार? NDA के ये 2 बड़े नेता बन सकते हैं किंगमेकर
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के 543 सीटों पर मतों की गिनती में 241 सीटों पर BJP आगे दिखाई दे रही है. ऐसे में आइए देखते हैं भाजपा के लिए NDA में कौन दो बड़े नेता किंगमेकर साबित हो सकते हैं.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में मंगलवार को जारी वोटों की गिनती के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 241 सीटों पर बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है. 543 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत के लिए 272 का जादुई आंकड़ा पार करना होता है. लेकिन दोपहर 2.30 तक हुए वोटों की गिनती में किसी भी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती हुई नहीं दिखाई दे रही है. लेकिन, अपने सभी साथी घटकों के साथ NDA की सरकार 295 सीटों के साथ सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर ये रूझान नतीजों में तब्दील होते हैं, तो कौन सहयोगी दल भाजपा की सरकार बनाने में सबसे अधिक मददगार साबित होने वाले हैं.
चंद्रबाबू नायडू का मिलेगा साथ
आंध्र प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. राज्य में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) एक बार फिर से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. राज्य की कुल 25 लोकसभा सीट पर TDP कुल 16 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, 175 विधान सभा सीटों पर भी बीजेपी की सहयोगी पार्टी TDP ने 133 सीटों पर अपना दावा मजबूत कर लिया है. ऐसे में NDA के सहयोगी पार्टियों में चंद्रबाबू नायडू इन चुनावों में सबसे बड़े किंगमेकर साबित होने वाले हैं.
नीतिश कुमार ने भी दिखाया दम
एक बड़ा अप्रत्याशित कदम उठाते हुए जतना दल यूनाइटेड सुप्रीमो नीतिश कुमार ने INDIA गठबंधन का साथ छोड़ते हुए वापस NDA का दामन थाम लिया. इसका सीधा फायदा BJP को इन चुनावों में होता हुआ दिखाई दे रहा है. नीतिश कुमार की JDU 14 सीटों की बढ़त के साथ NDA की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
03:17 PM IST