Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी है. हर पार्टी जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के कैंपेन और रैली का आयोजन कर रही है. इसी बीच देश के मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने के लिए भाजपा ने 'तभी तो सब मोदी को चुनते हैं' थीम (BJP released campaign song) पर 12 भाषाओं में एक नया गाना जारी किया है.

जोर-शोर से प्रचार अभियान चला रही सरकार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में किए गए कामकाज और वादों को पूरा करने के दावों के साथ भाजपा 'सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं' के आधार पर जोर-शोर से प्रचार अभियान चला रही है. चुनाव प्रचार अभियान के तहत भाजपा ने बुधवार को नया गाना जारी किया है. इसे लेकर यह भी दावा किया है कि यह नया गाना पूरे देश की भावना को दर्शाता है. इस नए गाने में 2014 से पहले के हालात और नरेंद्र मोदी के वर्ष 2014 में देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की बदलती तस्वीर को दिखाया गया है.

इस थीम पर रिलीज किया गाना

भाजपा द्वारा बुधवार को जारी किए गए 3 मिनट 19 सेकंड के इस नए गाने में देश के हर कोने से, हर भाषा को बोलने वाले, अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोग, एक स्वर में एक बात कह रहे हैं कि उनके सामूहिक सपनों ने उड़ान भरी है. इसमें 'सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं' के दावे को भी प्रमुखता से दिखाया गया है.

12 भाषाओं में जारी किया गाना

बता दें कि यह गाना 12 अलग-अलग भाषाओं में गाया गया है, ताकि यह अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोगों तक उनकी ही भाषा में पहुंचे. इसके जरिए राष्ट्र की आवश्यक एकता को प्रदर्शित करते हुए लोगों को उनकी विविधता पर एक साथ आने को भी दर्शाया गया है. नये गाने के वीडियो के अंत में हजारों लोग एक साथ आकर एक विशाल कोलाज बनाते हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एकजुट शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है.

19 अप्रैल से शुरू होंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव की 543 सीटों पर मतदान 19 अप्रैल से सात चरण में होंगे. वहीं, चार जून 2024 को आम चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा.