Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने किया इन 3 राज्यों के चुनाव प्रभारी के नाम का ऐलान
लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के बाद चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी बीच भाजपा ने तीन राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारियों के नाम का ऐलान कर दिया है.
Lok Sabha Election Updates: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो चुकी है. पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर चुनाव होने हैं. चुनाव की तैयारियों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने भी तीन राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारियों के नाम का ऐलान कर दिया है.
इन्हें बनाया गया चुनाव प्रभारी
लोकसभा इलेक्शन की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी भाजपा ने राजस्थान, हरियाणा और आंध्र प्रदेश के चुनाव प्रभारी एवं सह-चुनाव प्रभारी के नाम की घोषणा की है. पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डॉ. विनय सहस्रबुद्धे को राजस्थान का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. सतीश पुनिया को हरियाणा का चुनाव प्रभारी बनाया गया है और अरुण सिंह को आंध्र प्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है.
ये बनाए गए सह चुनाव प्रभारी
चुनाव प्रभारी के साथ पार्टी ने इन राज्यों के सह चुनाव प्रभारियों के नाम का भी ऐलान किया है. विजया रहाटकर और प्रवेश वर्मा को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान का सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं पार्टी की ओर से सुरेंद्र सिंह नागर को हरियाणा के सह चुनाव प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है और सिद्धार्थ नाथ सिंह को आंध्र प्रदेश का सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है.
राजस्थान, हरियाणा और आंध्र प्रदेश में कब होगी वोटिंग
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बता दें कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न होने हैं. इन सातों चरणों के लिए वोटिंग 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा. 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ जाएंगे. राजस्थान की 25 सीटों पर दो फेज में मतदान कराया जाएगा. राजस्थान के लिए वोटिंग 19 और 26 अप्रैल को होगी. पहले चरण में से 12 सीटों और दूसरे चरण में 13 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं हरियाणा की 10 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी. यहां 25 मई को छठे चरण में मतदान कराए जाएंगे. वहीं आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर मतदान चौथे चरण में यानी 13 मई को होगा.
01:57 PM IST