Lok Sabha Elections 2024 Date Live: लोकसभा 2024 चुनाव का बजा बिगुल,19 अप्रैल से 1 जून तक होंगे मतदान, 4 जून को होगा नतीजों का ऐलान
Lok Sabha Elections 2024 Date Live: चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. जानिए किस तारीख को कहां पर होंगे मतदान. कब होगा नतीजों का ऐलान.
05:37 PM IST
- इलेक्शन कमिशन द्वारा आज लोकसभा चुनावों की घोषणा की जाएगी.
- चुनाव आयोग के सदस्य दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
- मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है.
live Updates
Lok Sabha Elections 2024 Dates, Lok Sabha Chunav Schedule 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है. देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. लोकसभा चुनाव की 543 सीटों पर मतदान 19 अप्रैल से सात चरण में होंगे. वहीं, चार जून 2024 को आम चुनाव के नतीजों का ऐलान को किया जाएगा. इसके अलावा मुख्य चुनाव आयुक्त ने अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की 26 विधानसभा सीटों में उप चुनाव का भी ऐलान कर दिया गया है. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नयी लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है.
Lok Sabha Elections 2024 Dates and Phase: जानिए किस तारीख को होंगे किस चरण के मतदान
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक पहला चरण के मुतदान 19 अप्रैल 2024 को होंगे. दूसरा चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरा चरण की वोटिंग सात मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण के मतदान 20 मई, छठे चरण के मतदान 25 मई और एक जून को सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग होगी. लोकसभा चुनावों में करीब 96.88 करोड़ मतदाता मतदान करने के पात्र हैं. इसमें पुरुष वोटर की संख्या 49.72 करोड़ और महिला वोटर की संख्या 47.15 करोड़ हैं. चुनाव आयोग ने बताया कि 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन में कुल 1.5 करोड़ पोलिंग अफसर तैनात होंगे. गौरतलब है कि साल 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था. मतगणना 23 मई को हुई थी.
Lok Sabha Elections 2024 Dates Live: पीएम मोदी ने X पर लिखा पोस्ट, तीसरी बार मिलेगा जनता का आशीर्वाद
पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट लिखा, 'लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ हो गया है. चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. BJP-NDA इन चुनावों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम जनता-जनार्दन के बीच जाएंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि 140 करोड़ परिवारजनों और 96 करोड़ से अधिक मतदाताओं का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद हमें लगातार तीसरी बार मिलेगा. 140 करोड़ देशवासियों की शक्ति और सामर्थ्य से हमारा देश आज हर दिन विकास के नए कीर्तिमान रच रहा है. आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने हैं, और करोड़ों भारतीय गरीबी से बाहर आए हैं. हमारी सरकार की योजनाएं देश के कोने-कोने और समाज के हर तबके तक पहुंची हैं। हमने शत-प्रतिशत देशवासियों तक पहुंचने के लिए काम किया है और परिणाम हमारे सामने हैं.आज हर भारतीय ये अनुभव कर रहा है कि एक ईमानदार, दृढ़-संकल्पित और मजबूत इच्छाशक्ति वाली सरकार कितना कुछ कर सकती है। इसीलिए, हर देशवासी की हमारी सरकार से अपेक्षाएं भी बढ़ी हुई हैं। इसीलिए, आज भारत के हर कोने से और समाज के हर वर्ग से एक स्वर सुनाई दे रहा है- अबकी बार, 400 पार!आज विपक्ष के पास ना कोई मुद्दा है, ना कोई दिशा. उनका एक ही एजेंडा बचा है- हमें गाली देना और वोट बैंक की राजनीति करना. उनकी परिवारवादी मानसिकता और समाज को बांटने के षड्यंत्र अब जनता ख़ारिज कर रही है. भ्रष्टाचार के अपने ट्रैक-रेकॉर्ड के कारण वो लोगों से आंखे नहीं मिला पा रहे हैं। जनता ऐसे लोगों को कभी स्वीकार नहीं करेगी.अपने तीसरे कार्यकाल में हमें देश के लिए बहुत सारे काम करने हैं. हमारे बीते 10 साल उस गहरी खाई को भरने में भी बीते हैं, जो दशकों तक शासन करने वालों ने बनाई थी. इन 10 वर्षों में देशवासियों में ये आत्मविश्वास आया है कि हमारा भारत भी समृद्ध और आत्मनिर्भर बन सकता है. हमारा अगला कार्यकाल इन संकल्पों की सिद्धि की राह प्रशस्त करेगा. NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल में गरीबी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और तेज होगी. सामाजिक न्याय के लिए हमारे प्रयास और बढ़ेंगे. हम तेजी से भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए हमारे प्रयास और मजबूती से आगे बढ़ेंगे. मैं यह साफ तौर पर देख रहा हूं कि आने वाले 5 वर्ष हमारे उस सामूहिक संकल्प का कालखंड होगा जिसमें हम भारत की अगले एक हजार वर्ष की विकास यात्रा का रोडमैप तैयार करेंगे। ये समय भारत के सर्वांगीण विकास, समावेशी समृद्धि और वैश्विक नेतृत्व का साक्षी बनेगा. मुझे मेरे देशवासियों के, विशेष रूप से गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति के आशीर्वाद से असीम शक्ति मिलती है। जब मेरे देशवासी ये कहते हैं कि- “मैं हूँ मोदी का परिवार” तो इससे मुझे विकसित भारत के निर्माण के लिए और अधिक मेहनत करने का उत्साह मिलता है। हम विकसित भारत के लिए सामूहिक प्रयास करेंगे, और ये लक्ष्य हासिल करके रहेंगे। यही समय है, सही समय है!'
Lok Sabha Elections 2024 Dates Live, Bihar Seats Schedule: बिहार में किस सीट पर कब डाले जाएंगे वोट
19 अप्रैल- गया, नवादा, जमुई, औरंगाबाद
26 अप्रैल- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका
7 मई- मधेपुरा, खगड़िया, अररिया, सुपौल, झांझरपुर
13 मई- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुलसराय, मुंगेर
20 मई- सारण, हाजीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी
25 मई- शिवहर, वैशाली, गोपलगंज, वाल्मीकि नगर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सिवान, महराजगंज
1 जून- पाटलिपुत्र, नालंदा, जहानाबाद, बक्सर, सासाराम, आरा, बक्स, कराकत, पटना साहिब
Lok Sabha Elections 2024 Dates Live: कब-कितनी सीट पर डाले जाएंगे वोट
19 अप्रैल को 102 सीट
26 अप्रैल को 89 सीट
7 मई को 94 सीट
13 मई को 96 सीट
20 मई को 49 सीट
25 मई को 57 सीट
1 जून को 57 सीट
Lok Sabha Elections 2024 Dates Live: यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल में सात चरण में मतदान, जानि किन राज्यों में कितने चरण में होंगे मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ और असम में तीन चरण में मतदान होंगे. ओडिशा, मध्यप्रदेश और झारखंड की सीटों पर तीन चरणों में मतदान होंगे. महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर की सीटों पर पांच चरण में मतदान होंगे. उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की सीटों पर सात चरण में मतदान होंगे.
Lok Sabha Elections 2024 Dates Live: इन राज्यों में दो चरण में होंगे मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक चार राज्य- कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा और मणिपुर की सीटों पर दो चरण में मतदान होंगे.
Lok Sabha Elections 2024 Dates Live: इन राज्यों में एक चरण में होंगे मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक 22 राज्यों में एक ही चरण में सभी संसदीय सीटों पर मतदान होंगे. ये राज्य हैं:अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, लक्षद्वीप, लद्दाख, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, तमिलनाडु, पंजाब, तेलंगाना और उत्तराखंड
Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Dates and States Live: चार चरण में होंगे ओडिशा के विधानसभा चुनाव
ओडिशा विधानसभा चुनाव चार चरणों में होंगे. पहले चरण के मतदान 13 मई 2024 को होंगे. दूसरे चरण के मतदान 20 मई 2024,तीसरे चरण के मतदान 25 मई 2024 और चौथे चरण के मतदान 01 जून 2024 को होंगे. नतीजों की घोषणा 4 जून 2024 को होगी.
Lok Sabha Elections 2024 Dates Live: आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनावों की तारीख
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 13 मई 2024 को मतदान होंगे. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 19 अप्रैल को एक चरण में मतदान होंगे. वोटों की गिनती 04 जून 2024 को होगी.
Lok Sabha Elections 2024 Dates Live: उम्मीदवारों की देख सकेंगे KYC, 1 अप्रैल को अपडेट होगी मतदाताओं की सूची
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि वोटर्स उम्मीदवारों की केवाईसी देख सकेंगे. 1 अप्रैल 2024 तक के मतदाताओं की सूची अपडेट होगी. संवेदनशील बूथ की वेबकास्टिंग होगी. दोहरी वोटिंग पर सख्त सजा का प्रावधान ड्रोन से चेकपोस्ट की निगरानी होगी.
Lok Sabha Elections 2024 Dates Live: फ्रीबीज को 100 फीसदी रोकेंगे, ऑनलाइन कैश ट्रांसफर पर होगी नजर
मुख्य चुनाव आयुक्त ने राजीव कुमार ने कहा कि, 'फ्रीबीज को 100% रोकेंगे, तीन साल से ज्यादा जमे अफसर बदले जाएंगे, ऑनलाइन कैश ट्रांसफर पर भी नजर होगी.'
Lok Sabha Elections 2024 Dates Live: घर पर जाकर करवाया जाएगा मतदान, चुनना होगा ये विकल्प
85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा. इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं.
Lok Sabha Elections 2024 Dates Live: हिंसा रोकने के लिए हर जिले में होगा कंट्रोल रूम
चुनाव में हिंसा रोकने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हर जिले में कंट्रोल रूम होगा. टीवी, सोशल मीडिया, ग्रीवेंस पोर्टल, cVIGIL ऐप वगैरह से लैस होगा. शिकायत मिलते ही एक्शन लिया जाएगा. वहीं, दागी उम्मीदवारों को मैदान पर उतारने पर तीन बार अखबार में बताना होगा.
Lok Sabha Elections 2024 Dates Live: पोलिंग स्टेशन में मिलेगी ये मूलभूत सुविधाएं
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सभी पोलिंग स्टेशन में बुनियादी सुविधाएं जैसे पीने के पानी, महिलाओं और पुरुष के लिए टॉयलेट्स, व्हीलचेयर्स, शेड और लाइट का पूरा इंतजार किया जाएगा.
Lok Sabha Elections 2024 Dates Live: 88.4 लाख दिव्यांग वोटर्स, 48 हजार ट्रांसजेंडर वोटर्स
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि देश में 88.4 लाख दिव्यांग वोटर्स हैं. 82 लाख वोटर्स 85 साल की उम्र के हैं. 48 हजार ट्रांसजेंडर वोटर्स और 2.18 लाख वोटर्स 100 साल या उससे अधिक उम्र के हैं.
Lok Sabha Elections 2024 Dates Live: 49.72 करोड़ पुरुष मतदाता, 47.15 करोड़ महिला मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 96.88 करोड़ मतदाता में पुरुष वोटर की संख्या 49.72 करोड़ है. महिला वोटर की संख्या 47.15 करोड़ है. 18 से 19 साल के वोटर्स की संख्या 1.84 करोड़ और 20 से 29 साल के मतदाता की संख्या 19.74 करोड़ हैं.