Sugar Export: त्योहारी सीजन में सरकार का चीनी एक्सपोर्ट पर बड़ा फैसला, बाजार में बनी रहेगी सप्लाई
Govt Big Decision on Sugar Export: घरेलू बाजार में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने चीनी एक्सपर्ट पर प्रतिबंध को जारी रखा है. साथ ही ऑर्गेनिक शुगर को भी इस प्रतिबंध के दायरे में लाया गया है.
Sugar Export
Sugar Export
Govt Big Decision on Sugar Export: त्योहारी सीजन के दौरान घरेलू बाजार में चीनी की बेहतर उपलब्धता बनाए रखने के मकसद से चीनी एक्सपोर्ट पर बड़ा फैसला किया है. सरकार ने चीनी एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध इस साल 31 अक्टूबर से आगे बढ़ा दिया है. इससे पहले चीनी एक्सपोर्ट पर रोक की डेडलाइन 31 अक्टूबर 2023 को खत्म हो रही थी.
विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने बुधवार को एक नोटिफिकेशन में कहा, ‘‘चीनी (रॉ शुगर, सफेद चीनी, प्रोसेस्ड चीनी और ऑर्गेनिक चीनी) के एक्सपोर्ट पर अंकुश 31 अक्टूबर, 2023 से आगे बढ़ा दिया गया है. अन्य शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.’’
नोटिफिकेशन में हालांकि स्पष्ट किया गया है कि ये प्रतिबंध यूरोपीय यूनियन और अमेरिका को CXL और TRQ ड्यूटी कंसेशन कोटा के तहत भेजी जाने वाली चीनी पर लागू नहीं होंगे. सीएक्सएल और टीआरक्यू (शुल्क दर कोटा) के तहत एक निश्चित मात्रा में चीनी का निर्यात किया जाता है.
भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एक्सपोर्टर
TRENDING NOW
भारत दुनिया में चीनी का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर और दूसरा सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है. प्रतिबंध वाली कैटेगरी के तहत किसी निर्यातक को चीनी एक्सपोर्ट करने के लिए सरकार से लाइसेंस या अनुमति लेने की जरूरत होती है. सरकार पूरे देश में चीनी की स्थिति की निगरानी रख रही है. इसमें चीनी उत्पादन, उपभोग, निर्यात, थोक और खुदरा बाजारों में मूल्य रुझान शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:42 PM IST