Indiahandmade portal: केंद्र सरकार ने देश के लाखों बुनकरों और कारीगरों को बड़ा तोहफा दिया है. टेक्सटाइल मंत्रालय (Ministry of Textiles) ने बिचौलियों की भूमिका खत्म करते हुए 35 लाख से अधिक हथकरघा बुनकरों और 27 लाख हस्तशिल्प कारीगरों के उत्पाद सीधे उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने के लिए हस्तशिल्प और हथकरघा क्षेत्र के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल (E-Commerce portal) बनाया है. केंद्रीय वस्‍त्र, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुजरात में पोर्टल लॉन्च किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वर्चुअल भारतीय स्टोर के माध्‍यम से कारीगरों को कीमतों में हेरफेर करने वाले बिचौलियों के बिना वाजिब मेहनताना मिलेगा. शहर में रहने वाले खरीददार सीधे शत-प्रतिशत प्रामाणिक और सर्वोत्तम हस्तशिल्प उत्पाद खरीद सकेंगे.

ये भी पढ़ें- Litchi Farming: मौसम का बदला मिजाज, किसानों के चेहरे पर लौट आई खुशी, बंपर पैदावार की आस

Indiahandmade पोर्टल पर मिलेंगे ढेरों प्रोडक्ट

इंडियाहैंडमेड पोर्टल (Indiahandmade Portal)- वस्‍त्र, गृह सज्जा, आभूषणों अन्‍य साजों सामान सहित उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है. इसके सभी उत्पाद कुशल कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मित हैं. ये भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हैं.

सभी वस्‍तुओं के लिए वन-स्टॉप-शॉप

पोर्टल पर बेचे जाने वाले कई उत्पाद पर्यावरण अनुकूल और टिकाऊ सामग्री का उपयोग करके बनाए गए हैं. यह पर्यावरण हितैषी लोगों के लिए बेहतरीन विकल्‍प है. यह भारत में हस्तनिर्मित सभी वस्‍तुओं के लिए वन-स्टॉप-शॉप है और भारतीय कारीगरों और उनके शिल्प को खोजने और उनका समर्थन करने का उत्‍कृष्‍ट माध्‍यम है.

ये भी पढ़ें- Government Scheme: सरकारी मदद से बनाएं अपनी गौशाला, गाय खरीदने के लिए सरकार देगी आधी रकम

62 लाख बुनकरों और कारीगरों को होगा फायदा

पोर्टल कुल 62 लाख बुनकरों और कारीगरों को भविष्य के ई-उद्यमी बनने का अवसर भी प्रदान करेगा. भारत अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक शिल्प के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पाद शामिल हैं. हथकरघा हाथ से संचालित करघे का उपयोग करके कपड़ा बुनने की प्रक्रिया है, जबकि हस्तशिल्प पारंपरिक तकनीकों का उपयोग करके कुशल कारीगरों द्वारा बनाई गई वस्तुएं हैं.

ये भी पढ़ें- बायोफ्लॉक से बिना तालाब के पालें मछली, कमाएं लाखों

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें