सरकार ने शुगर कंपनियों से स्टॉक होल्डिंग पर मांगा अपडेट, 10 मई तक पोर्टल पर भरना होगा डिक्लेरेशन
केंद्र सरकार ने शुगर कंपनियों से स्टॉक होल्डिंग को लेकर अपडेट मांगा है. घरेलू बाजार में चीनी कीमतों में इजाफा हो रहा है. इस बीच उत्पादन कम रहने का अनुमान है. ऐसे में सरकार घरेलू बाजार में कीमतें कम रखने के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रही है.
(Representational)
(Representational)
केंद्र सरकार ने शुगर कंपनियों से स्टॉक होल्डिंग को लेकर अपडेट मांगा है. घरेलू बाजार में चीनी कीमतों में इजाफा हो रहा है. इस बीच उत्पादन कम रहने का अनुमान है. ऐसे में सरकार घरेलू बाजार में कीमतें कम रखने के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने चीनी कंपनियों से कहा है कि स्टॉक होल्डिंग को लेकर 10 मई तक कंपनियों को पोर्टल पर डिक्लेयरेशन भरने के लिए कहा है.
घरेलू बाजार में उपलब्धता और अफोर्डेबल रखने के प्रयास कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पोर्ट्स पर रखी शक्कर के डिस्पैच पर भी रोक पर विचार संभव है. एक्सपोर्ट लिमिट की समीक्षा पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है. इस साल शुगर प्रोडक्शन कम रहने का अनुमान है. इस बीच सरकार कई ऑप्शन पर चर्चा कर रही है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में इजाफा हुआ है. घरेलू स्तर पर देखें, तो बीते एक महीने में कीमतें 2 रुपये प्रति किलो तक बढ़ चुकी हैं.
कंपनियां मनमानी नहीं कर सकेंगी
दरअसल, पोर्टल पर ऑनलाइन स्टॉक डिक्लेरेशन के बाद करेक्शन का ऑप्शन नहीं रहेगा. इस तरह स्टॉक की सही-सही जानकारी उपलब्ध हो सकेगा. जानकारी के मुताबिक, जून 2023 के बाद इसी डिस्क्लोजर के आधार पर मासिक कोटा जारी होगा.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:50 AM IST