खुशखबरी! जीरो फीसदी ब्याज पर मिलता रहेगा लोन, सरकार ने 1 साल और बढ़ाई इस स्कीम की अवधि
राजस्थान सरकार ने रेहड़ी-पटरी वालों और सर्विस सेक्टर के युवाओं और बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने और उनकी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए ब्याज मुक्त लोनउपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की अवधि को 31 मार्च 2024 तक बढ़ाए जाने का फैसला किया है.
राजस्थान सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की अवधि बढ़ाई. (Image- Reuters)
राजस्थान सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की अवधि बढ़ाई. (Image- Reuters)
Credit Card Scheme: राजस्थान सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना (Indira Gandhi Urban Credit Card Yojana) की अवधि इस वित्त वर्ष के आखिर तक बढ़ाने का फैसला किया है. इसके साथ ही योजना में आवेदन करने की आयु सीमा भी बढ़ाकर 60 साल कर दी गई है. एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहरी क्षेत्र के रेहड़ी-पटरी वालों (Street Vendors) और सर्विस सेक्टर के युवाओं और बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने और उनकी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए ब्याज मुक्त लोन (Interest Free Loan) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की अवधि को 31 मार्च 2024 तक बढ़ाए जाने का फैसला किया है.
प्रस्ताव के अनुसार, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की अवधि 31 मार्च 2024 तक बढ़ाई गई है. पहले इस योजना की अवधि 31 मार्च 2023 तक थी. साथ ही योजना में आवेदन के लिए आयु सीमा को 40 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष किया गया है, जिससे शहरी क्षेत्रों के 40 वर्ष से अधिक आयु के जरूरतमंद व्यक्ति भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- शहद का बिजनेस और मधुमक्खी पालन करने वालों के लिए बड़ा मौका, सरकार करेगी मदद, 20 मई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख
2021 में शुरू हुई थी ये स्कीम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बता दें कि इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना वर्ष 2021 में शुरू की गई थी. इस योजना के तहत 50,000 रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध करवाया जाता है. योजना का लक्ष्य गली-मोहल्ले में रेहड़ी-पटरी वालों, रिक्शा चालक, कुम्हार, दर्जी, धोबी, मिस्त्री, पेंटर आदि का काम कर गुजर बसर करने वालों और बेरोजगार युवाओं को आर्थिक संबल प्रदान कर उन्हें आजीविका व स्वरोजगार के लिए बिना किसी गारंटी के छोटी राशि की लोन सुविधा प्रदान करना है.
आवेदन के जरूरी डॉक्यूमेंट्स
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट या ई-मित्र पर कर सकते हैं. आवेदन के साथ कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी. आवश्यक दस्तावेजों में पासपोर्ट साइज की फोटो, जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, राजस्थान में वर्तमान निवास से संबंधित दस्तावेज, राजस्थान में स्थायी निवास से संबंधित दस्तावेज, बैंक खाते की पासबुक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Mushroom Farming: मशरूम की नई किस्म किसानों को कराएगी बंपर कमाई, सितंबर में होगी लॉन्च, जानिए खासियतें
आवेदन करते के लिए रोजगार संबंधित दस्तावेज
विक्रेता के लिए प्रमाण-पत्र, वेंडिंग आईडी कार्ड, नगर निकाय द्वारा जारी सिफारिश पत्र, जिला रोजगार केंद्र पर दर्ज की गई रजिस्ट्रेशन संख्या जरूरी होंगे. इसके अलावा, आवेदक द्वारा स्व-प्रमाणित शपथ पत्र भी लगाना होगा जिसमें-
1. वर्तमान में आवेदक पर चल रहे बकाया लोन संबंधित सूचना (यदि कोई हो तो).
2. व्यापार/ व्यवसाय का प्रकार.
3. मासिक आय की स्वघोषणा (खुद की आय 15,000 रुपये व पारिवारिक आय 50,000 रुपये से कम हो).
ये भी पढ़ें- SATHI: QR कोड से बीज को किया जा सकेगा ट्रेस, नकली बीज की पहचान होगी आसान, जानिए सबकुछ
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
07:48 PM IST