ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर, अगले हफ्ते जारी होंगी Fake Reviews पर गाइडलाइंस, सख्त किए गए हैं नियम
Fake reviews news: केंद्र सरकार ने कहा था कि ऑनलाइन बिक्री प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट्स और सर्विसेस की फर्जी समीक्षाओं से उपभोक्ताओं को बचाने के लिए वह नियम सख्त करने वाली है.
Fake reviews news: केंद्र सरकार ई-कॉमर्स पोर्टल या वेबसाइट पर फ़र्जी रिव्यू पर रोक लगाने के लिए अगले हफ्ते गाइडलाइंस जारी करेगी. सरकार ने पिछली बैठक में सभी Stakeholders को BIS की Guidelines मानने के लिए समय दिया था. बता दें, ज़ी बिज़नेस ने फेक रिव्यू (Fake Reviews) को सख्त बनाने की सरकार की तरफ से कवायद को लेकर खबर पहले ही बता दी थी. इस तरह इस खबर पर अब मुहर लगने जा रही है. केंद्र सरकार ने कहा था कि ऑनलाइन बिक्री प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट्स और सर्विसेस की फर्जी समीक्षाओं से उपभोक्ताओं को बचाने के लिए वह नियम सख्त करने वाली है.
कंपनियों को 7 दिन का समय दिया गया था
खबर के मुताबिक, फ़र्जी रिव्यू (fake reviews on E-Commerce) लिखने वालों को खोजने का मैकेनिज्म बनाया जाएगा. फर्जी रिव्यू एक बड़ी चुनौती है और इसको रोकने और ग्राहकों के हित सुरक्षित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत महसूस की जा रही थी. अगले हफ्ते जारी होने वाले गाइडलाइंस से ग्राहकों को ऐसे फेक रिव्यू (Fake Reviews) से धोखा देने की कोशिशों पर लगाम लगेगी. सभी कंपनियों को 7 दिन का समय दिया गया था. BIS की गाइडलाइंस सभी कंपनियों को हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दी गई थी.
लगेगा मोटा जुर्माना
सरकार पैसे देकर Positive रिव्यू और फाइव स्टार रेटिंग पर जुर्माना लगाएगी. साथ ही दूसरी कंपनियों के लिए निगेटिव रिव्यू कराने पर भी कार्रवाई होगी. अगर कोई जान बूझकर ऐसा करेगा तो उस पर 10 से 50 लाख तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान है. खबर में कहा गया है कि सरकार का कहना था कि कंपनियां अपने स्तर पर कई तरह के नियम बना चुकी हैं और कानूनी तौर पर भी उनके पास कई अधिकार हैं. ऐसे में ग्राहकों के लिए BIS मानक नियमन के आधार पर उसको अपग्रेड करने की जरूरत है.
कंपनियां नहीं मानी तो Mandatory किया जा सकता है
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अगर कंपनियां फेक रिव्यू (Fake Reviews) को लेकर गंभीर नहीं होती हैं और इन बातों को नहीं मानती हैं तो नियम को जरूरी कर दिया जाएगा. सरकार की नई गाइडलाइन का पालन कंपनियों को करना होगा. नहीं करने और शिकायत मिलने पर सरकार ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:53 PM IST