Election Result 2023: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तीन राज्यों के मतगणना रुझानों में भाजपा की बढ़त पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया गया. देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजों के लिए मतगणना जारी है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में किसकी सरकार बनेगी, इसके लिए चुनाव आयोग के अधिकारी वोटों की गिनती कर रहे हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान और और छत्तीसगढ़ में पार्टी को अच्छी बढ़त मिलने के बाद यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में जश्न शुरू हो गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश में बीजेपी 162 सीट से आगे चल रही है जिसके मद्देनजर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की.

भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, "...इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों और विश्वास को जाता है. उन्हीं का आशीर्वाद है कि भाजपा को ऐसी प्रचंड जीत मिल रही है... इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं कि अभी तक हम नीति बनाते थे और फंड भेजते थे. अब हमें विधायक बनकर नीतियों को निष्पादित करने का भी मौका मिलेगा.

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, "पूरे देश के मन में प्रधानमंत्री मोदी है...विकास है, महिलाओं का सम्मान है, न्याय है, राष्ट्र की रक्षा है और हिंदुत्व है...यह हिंदुओं का देश है और रहेगा और भाजपा धर्म के साथ है. "

मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "मध्य प्रदेश के मन में प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री मोदी के मन में मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश के मन में लाडली बहना और लाडली बहना के मन में मध्य प्रदेश की विजय है."

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "...तीन राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी का करिश्मा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्लानिंग और कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है. तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बन रही है. राहुल गांधी ने झूठे वादे किए, किसानों के साथ धोखा किया..."

गुजरात में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "देश की जनता ने इस चुनाव द्वारा अपना मूड व्यक्त किया है, विशेष रूप से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बहुत अच्छी सफलता मिली है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने जो नीतियां अपनाई थी, जनता ने उसे अपना समर्थन देकर हमें(भाजपा) सपोर्ट किया है... "

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों से मुलाकात की और कहा, "PM मोदी करोड़ों जनता के हृदय के हार हैं और देश की जनता के मन में भी बसते हैं. ये विश्वास की जीत है जो बीजेपी को आज मिल रहा है और मेरे बहनों आपने जो प्यार और आर्शीवाद दिया उसके लिए मैं आपके सामने नतमस्तक होता हूं. लाड़ली बहनों के साथ होने से बीजेपी को ये जीत हासिल हुई है."

पश्चिम बंगाल में तीन राज्यों के मतगणना रुझानों में भाजपा की बढ़त पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "यह जीत खास है। देश को प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास है... इन चुनावों में यह स्पष्ट तौर पर उभरा है कि लोग डबल इंजन की सरकार चाहते हैं , मोदी जी के विकास और गरीब कल्याण में विश्वास रखते हैं...कांग्रेस की गारंटियां फेल हो गईं...भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर वापस मुहर लगी है... विपक्ष ने जितना कीचड़ उछाला, उतना ही मोदी जी निखर कर आए, उतना ही कमल खिला है..."

भाजपा सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा, "बहुत ही खुशी हो रही है कि हम(भाजपा) तीनों राज्यों में जीत चुके हैं."

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भोपाल में 'फूलों का तारों का...' गाना गाया.

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): डीपीएपी अध्यक्ष और पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, "अभी जो रुझान आ रहे हैं वो बहुत जल्द वाला ट्रेंड है मेरे ख्याल में असली ट्रेंड शाम 6-7 बजे के बाद पता चलेगा। लेकिन एक चीज मैंने 20-25 दिनों में जो महसूस की कि जिस कांग्रेस को अल्पसंख्यकों का चैंपियन माना जाता था, उसने अल्पसंख्यकों के बारे में बात नहीं की... अब अल्पसंख्यक कांग्रेस के एजेंडे में नहीं हैं..."

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर जनता ने जो भरोसा दिखाया है, भाजपा के कार्यकर्ता होने के नाते हम जनता के प्रति कृतज्ञता का भाव रखते हैं... गांधी परिवार ने जिस प्रकार की अभद्र टिप्पणियां प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर की, जिस प्रकार का कटाक्ष विपक्ष के नेताओं ने पीएम मोदी पर किया वो कटाक्ष गांधी परिवार को महंगा पड़ा है... "

जम्मू-कश्मीर: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "चुनाव में हार-जीत होती रहती है...एक तरफ से विपक्ष है, दूसरी तरफ से सरकार की पूरी ताकत है, एजेंसी, पैसा, चुनाव आयोग है, तो ऐसे में चुनाव में हारना-जीतना चलता रहता है..."

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से पूरे चुनाव में परिश्रम किया है, लोगों का जो बंधन उनके साथ है वो केवल व्यक्तिगत रूप में नहीं बल्कि एक विचार जनमास में उनके प्रति बन गया है और सभी कार्यकर्ताओं ने अधिक मेहनत की है. जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है उन्हें मैं बधाई देता हूं। ये वहां की राज्यों की कड़ी मेहनत है...इससे एक बात सिद्ध हो गई है कि लोकसभा के चुनाव में बीजेपी 3/4 बहुमत से जीतने जा रही है.."

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "...भारत के 4 राज्यों की जनता ने फिर एक बार अपना आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. ये सामान्य विजय नहीं है. मध्य प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक बढ़त हुई है... प्रधानमंत्री मोदी हैं तो मुमकिन है, देश का हर युवा, देश की हर महिला, देश का हर गरीब आज इस बात से सहमत हो चुका है."

छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, "कांग्रेस के कुशासन का अंत होने वाला है. कमल खिलने वाला है. छत्तीसगढ़ खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी जनता को मिलने वाली है...यह रुझान ही परिणाम में बदलने वाला है और इससे अधिक सीटें भाजपा को मिलने वाली हैं..."

मध्य प्रदेश के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा, "भाजपा अब तक की सर्वाधिक सीटें जीतकर इतिहास बनाएगी... कांग्रेस केवल झूठ बोलती है। भाजपा की सरकार बनाने के लिए आगे की जो रणनीति होगी वो हमारा केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा,"