Lok Sabha Elections 2024 Phase 6: दिल्ली की 7 सीटों पर किनके बीच टक्कर! कितने बजे से शुरू होगी वोटिंग?
Lok Sabha Elections 2024 Voting: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. कुल 162 उम्मीदवार मैदान में हैं. आइए आपको बताते हैं कि इन सीटों पर कड़ा मुकाबला किन उम्मीदवारों के बीच होगा.
Lok Sabha Elections 2024 Phase 6: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए वोटिंग आज यानी 25 मई शनिवार को हो रही है. इस दौरान सबकी नजर दिल्ली पर है. दिल्ली में 7 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है और शाम को 6 बजे (Lok Sabha Elections 2024 Phase 6 Votin time in Delhi) तक चलेगी.
वोटिंग के बाद 7 सीटों पर कुल 162 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. बता दें कि बीजेपी दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिल कर चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में इनके बीच का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. यहां जानिए दिल्ली की किस सीट पर किनके बीच कड़ा मुकाबला होगा.
दिल्ली में इनके बीच होगा कड़ा मुकाबला
चांदनी चौक: बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल और कांग्रेस के जेपी अग्रवाल मैदान में हैं. पिछले दो लोकसभा चुनावों में ये सीट भाजपा के खाते में गई हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नई दिल्ली: भाजपा ने इस सीट से सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को टिकट दिया है, वहीं उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती से होगा. 2019 में यहां भाजपा ने जीत दर्ज कराई थी.
पूर्वी दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से भाजपा के हर्ष मल्होत्रा और आप के कुलदीप कुमार मैदान में हैं. 2019 में ये सीट भाजपा के खाते में आई थी.
उत्तर-पूर्व दिल्ली: इस सीट से मनोज तिवारी भाजपा से मैदान में हैं और उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ है. मनोज तिवारी एकलौते ऐसे नेता है जिनका टिकट बीजेपी ने दिल्ली से रिपीट किया है.
उत्तर-पश्चिम दिल्ली: इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के योगेन्द्र चंदोलिया चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं उनका मुकाबला उदित राज से है. 2014 में उदित राज ने इस सीट पर भाजपा से चुनाव लड़कर जीत दर्ज कराई थी.
पश्चिम दिल्ली: दिल्ली की इस सीट से कमलजीत सहरावत भाजपा से और महाबल मिश्रा आप पार्टी से उम्मीदवार हैं. 2014 और 2019 में ये सीट बीजेपी के पास रही है.
दक्षिण दिल्ली: इस सीट से भाजपा के रामवीर सिंह बिधूड़ी और आप पार्टी के सहीराम पहलवान के बीच मुकाबला होने जा रहा है. पिछले दो लोकसभा चुनावों में ये सीट भाजपा के पास रही है.
जानिए किस सीट से कुल कितने प्रत्याशी
अगर दिल्ली से सभी प्रत्याशियों की बात करें तो कुल 162 उम्मीदवारों में से चांदनी चौक से 25, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली सीट से 28, ईस्ट दिल्ली सीट से 20, नई दिल्ली सीट से 17, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली सीट से 26, वेस्ट दिल्ली सीट से 24 और साउथ दिल्ली सीट से 22 उम्मीदवार मैदान में हैं. सबसे अधिक 28 उम्मीदवार नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली सीट से हैं.
12:43 PM IST