Delhi Lok Sabha Election 2024: वोटिंग से पहले झंडेवालान मंदिर पहुंचीं बीजेपी कैंडिडेट बांसुरी स्वराज
Lok Sabha Election 2024 Phase-6: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज वोट डालने से पहले झंडेवालान मंदिर में पहुंचीं. जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना कर माता से आशीर्वाद लिया.
Delhi Lok Sabha Election 2024 Update: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज वोटिंग शुरू हो चुकी है. दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर भी आज ही मतदान डाला जा रहा है. ऐसे में वोट डालने से पहले भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज झंडेवालान मंदिर में पहुंचीं. जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना कर माता से आशीर्वाद लिया. बता दें कि बांसुरी स्वराज पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं और पहली बार चुनाव लड़ने जा रही हैं. बांसुरी पेशे से वकील हैं.
नई दिल्ली से चुनावी मैदान में हैं बांसुरी
बांसुरी स्वराज को बीजेपी ने नई दिल्ली से चुनावी मैदान में उतारा है. यहां उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी ने सोमनाथ भारती से होगा. बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस और AAP गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. AAP ने दिल्ली की 4 और कांग्रेस ने 3 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. नई दिल्ली से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि आज लोकतंत्र का महापर्व है. मैं अपील करना चाहती हूं कि लोग घरों से बाहर निकलें और अपना कीमती वोट जरूर दें. मैं यहां झंडेवाली माता का आशीर्वाद लेने आई हूं और फिर वोट डालूंगी.
VIDEO | BJP candidate from New Delhi constituency Bansuri Swaraj (@BansuriSwaraj) visits Jhandewalan Temple ahead of the polling today.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 25, 2024
Voting for the sixth phase of the Lok Sabha election will be held today in 58 constituencies in six states and two Union Territories.… pic.twitter.com/Dx6FULSCes
दिल्ली की बाकी 6 सीटों पर इनके बीच मुकाबला
चांदनी चौक: बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल और कांग्रेस के जेपी अग्रवाल मैदान में हैं. पिछले दो लोकसभा चुनावों में ये सीट भाजपा के खाते में गई हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
पूर्वी दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से भाजपा के हर्ष मल्होत्रा और आप के कुलदीप कुमार मैदान में हैं. 2019 में ये सीट भाजपा के खाते में आई थी.
उत्तर-पूर्व दिल्ली: इस सीट से मनोज तिवारी भाजपा से मैदान में हैं और उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ है. मनोज तिवारी एकलौते ऐसे नेता है जिनका टिकट बीजेपी ने दिल्ली से रिपीट किया है.
उत्तर-पश्चिम दिल्ली: इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के योगेन्द्र चंदोलिया चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं उनका मुकाबला उदित राज से है. 2014 में उदित राज ने इस सीट पर भाजपा से चुनाव लड़कर जीत दर्ज कराई थी.
पश्चिम दिल्ली: दिल्ली की इस सीट से कमलजीत सहरावत भाजपा से और महाबल मिश्रा आप पार्टी से उम्मीदवार हैं. 2014 और 2019 में ये सीट बीजेपी के पास रही है.
दक्षिण दिल्ली: इस सीट से भाजपा के रामवीर सिंह बिधूड़ी और आप पार्टी के सहीराम पहलवान के बीच मुकाबला होने जा रहा है. पिछले दो लोकसभा चुनावों में ये सीट भाजपा के पास रही है.
12:44 PM IST