सरकार की अनोखी पहल, देश के 100 जिलों में बनेंगे 100 फूड स्ट्रीट, पारंपरिक खान-पान को मिलेगा बढ़ावा
Street Food: इस योजना से 'सही खाओ अभियान' और खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए स्थानीय रोजगार, पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा.
100 जिले 100 फूड स्ट्रीट, केंद्र सरकार की अनोखी पहल. (Image- Pixabay)
100 जिले 100 फूड स्ट्रीट, केंद्र सरकार की अनोखी पहल. (Image- Pixabay)
Street Food: स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक भोजन प्रदान करने के उद्देश्य से देश के 100 जिलों में 100 फूड स्ट्रीट यानी पारंपरिक खान पान की गलियां विकसित की जाएंगी. इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने हाउंसिंग एंड अर्बन अफेयर्स मंत्रालय के सहयोग से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अनुरोध किया है. बता दें कि साफ और स्वास्थ्यवर्धक भोजन सुनिश्चित करने के लिए देश भर में एक पायलट परियोजना के रूप में यह पहल की जा रही है.
100 जिलों में 100 फूड स्ट्रीट
मंत्रालय के अनुसार इस अनूठी पहल को नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सहयोग और एफएसएसएआई (FSSAI) से तकनीकी सहायता के साथ कार्यान्वित किया जाएगा. देश के 100 जिलों में 100 फूड स्ट्रीट बनाए जाएंगे. राज्यों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और आवास एवं शहरी मामलों के सचिव मनोज जोशी ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित और स्वच्छ भोजन तक आसान पहुंच बनाना महत्वपूर्ण है. बता दें कि इस योजना से 'सही खाओ अभियान' और खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए स्थानीय रोजगार, पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- शहद का बिजनेस और मधुमक्खी पालन करने वालों के लिए बड़ा मौका, सरकार करेगी मदद, 20 मई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख
प्रत्येक जिले को 1 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस पहल को पूरा करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार प्रत्येक जिले को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य खाद्य व्यवसायों और समुदाय के सदस्यों के बीच सुरक्षित और स्वस्थ भोजन प्रथाओं को प्रोत्साहित करना, खान-पान से होने वाली बीमारियों को कम करना और समग्र स्वास्थ्य परिणामों में सुधार करना है.
ये भी पढ़ें- SATHI: QR कोड से बीज को किया जा सकेगा ट्रेस, नकली बीज की पहचान होगी आसान, जानिए सबकुछ
स्वस्थ भारत के लिए स्वस्थ नागरिक की जरूरत
राष्ट्र और पोषण का गहरा संबंध है. एक समृद्ध भारत के लिए हमें एक स्वस्थ भारत की जरूरत है और एक स्वस्थ भारत के लिए हमें स्वस्थ नागरिक की जरूरत है. केंद्र सरकार देश में प्रत्येक नागरिक के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है और इसके लिए वह प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल के मोर्चे पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसमें स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र और जिला अस्पतालों को मजबूत करने जैसी पहल शामिल हैं. देश के नागरिकों को पौष्टिक भोजन सुनिश्चित हो इसके लिए केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें- Mushroom Farming: मशरूम की नई किस्म किसानों को कराएगी बंपर कमाई, सितंबर में होगी लॉन्च, जानिए खासियतें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(Input- PBNS)
05:42 PM IST