PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: केंद्र सरकार की कैबिनेट ने आज गुरुवार को PM- सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Muft Bijli Yojana) को मंजूरी दे दी. केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने PM सूर्योदय योजना को मंजूरी दी है, जिसके तहत देश में 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे और इन घरों को 300 यूनिट फ्री इलेक्ट्रिसिटी दी जाएगी. 

क्या हैं योजना की विशेषताएं?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि छतों पर सौर संयंत्र लगाने और एक करोड़ परिवार को हर महीने प्रति परिवार 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की योजना को मंजूरी दी गयी है. प्रत्येक परिवार को एक किलोवाट क्षमता के संयंत्र के लिए 30,000 रुपये और दो किलोवाट क्षमता के संयंत्र के लिए 60,000 रुपये सब्सिडी मिलेगी.

सरकार का कहना है कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी देगी, जिससे अपनी छतों पर ये पैनल लगाने वाले घरों को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. पीएम मोदी ने 13 फरवरी, 2024 को ये योजना लॉन्च की थी. योजना के तहत 2 किलोवॉट तक के सोलर प्लांट पर उसके बेंचमार्क कॉस्ट का 60 पर्सेंट सब्सिडी के तौर पर मिलेगा.

रूफ टॉप सोलर के लिए सस्ती ब्याज दर पर लोन मिलेगा, इसके लिए केवल रेपो रेट के ऊपर 0.5 % ब्याज दर रखी जाएगी. EV और हाउसिंग सोसाइटी के लिए 500 किलोवॉट के लिए 18000 प्रति किलोवॉट कि सब्सिडी मिलेगी. इस योजना के लिए 75000 करोड़ का बजट रखा गया है. केंद्र सरकार की ओर से स्पॉन्सर्ड योजना है तो सभी सब्सिडी का भुगतान केंद्र सरकार करेगी.