Assembly Bypolls: लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब चुनाव आयोग ने सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. इन सात राज्यों में बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं.

किस राज्य की कितनी सीटों पर होगा उपचुनाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 जुलाई को बिहार की एक, बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल प्रदेश की 3 सीटों पर मतदान होंगे.

14 जून को जारी होंगे नोटिफिकेशन

इन सभी सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग आगामी 14 जून को अधिसूचना जारी करेगा. वहीं, नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून होगी और नामांकन की स्क्रूटनी 24 जून को होगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून है. इसके अलावा, मतदान 10 जुलाई और नतीजों की घोषणा 13 जुलाई को होगी.

तीसरी बार बनी केंद्र में NDA सरकार

बता दें कि हाल ही में देशभर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. नतीजों की घोषणा बीते 4 जून को हुई थी. इस बार फिर से स्पष्ट बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है. जो विधायक सांसद बने हैं, उनके लिए खाली सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है.