Budget 2024 में बड़ा ऐलान! वित्त मंत्री ने महिलाओं के नाम घर खरीदने पर स्टाम्प ड्यूटी में राहत का रखा प्रस्ताव
Budget 2024: बजट में वित्त मंत्री ने प्रॉपटी खरीद पर स्टॉम्प ड्यूटी में बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने महिलाओं के नाम रजिस्ट्री पर स्टाम्प ड्यूटी में राहत का प्रस्ताव रखा है.
Budget 2024 Big Announcement
Budget 2024 Big Announcement
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार (23 जुलाई) को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आज बजट का ऐलान किया. वित्त मंत्री ने प्रॉपटी खरीद पर स्टॉम्प ड्यूटी में बड़ी राहत देने का फैसला किया है. वित्त मंत्री ने महिलाओं के नाम रजिस्ट्री पर स्टाम्प ड्यूटी में राहत का प्रस्ताव रखा है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार महिलाओं के आवासीय संपत्तियों की खरीद पर शुल्क कम करने और इसे शहरी विकास योजनाओं का एक अनिवार्य घटक बनाने पर विचार करेगी. सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं द्वारा खरीदी जाने वाली संपत्तियों के लिए शुल्क कम करने वाले राज्यों को प्रोत्साहित करेगी.
उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा, "हम उन राज्यों को प्रोत्साहित करेंगे जो हाई स्टाम्प ड्यूयूटी वसूलना जारी रखते हैं ताकि वे सभी के लिए दरों को कम कर सकें और महिलाओं द्वारा खरीदी गई संपत्तियों के लिए शुल्क को और कम करने पर भी विचार कर सकें. इस सुधार को शहरी विकास योजनाओं का एक अनिवार्य घटक बनाया जाएगा."
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने टैक्सेशन मकसद के लिए आधार संख्या के स्थान पर आधार नामांकन पहचान का उल्लेख बंद करने का भी प्रस्ताव रखा.
01:55 PM IST