BJP on Rahul Gandhi Allegation: लोकसभा चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दी गई शेयर खरीदने की सलाह और फिर चुनाव के बाद आए 'झूठे एग्जिट पोल' के कारण स्टॉक बाजार में सबसे बड़ा घोटाला हुआ है जिसमें निवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं. राहुल गांधी ने इस पर जेपीसी जांच की मांग की है. अब भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी आरोपों का जवाब दिया है.  पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी मार्केट के इन्वेस्टर को गुमराह कर रहे हैं. राहुल गांधी अपने बयानों से देशी और विदेशी निवेशकों को देश में निवेश ना करे इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं.

BJP on Rahul Gandhi Allegation: पीयूष गोयल ने कहा, 'ऊंची कीमतों पर हिस्सेदारी बेचकर कमाया लाभ'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,'जिस दिन एग्जिट पोल के नतीजे आए, विदेशी निवेशकों ने ऊंची कीमतों पर खरीदारी की जबकि भारतीय निवेशकों ने ऊंची कीमतों पर अपनी हिस्सेदारी बेचकर लाभ कमाया. विदेशी निवेशकों ने उस दिन 6,850 करोड़ रुपये की खरीदारी की, लेकिन अगले दिन जब चुनाव परिणाम घोषित हुए और बाजार गिर गया, तब उन्होंने अपनी हिस्सेदारी कम कीमत पर बेच दी. वहीं, भारतीय निवेशकों ने गिरावट के दौरान खरीदारी की, यह विश्वास रखते हुए कि मोदी सरकार फिर से सत्ता में आएगी.' 

BJP on Rahul Gandhi Allegation: 30 लाख करोड़ रुपए के नुकसान का दिया पीयूष गोयल ने जवाब

पीयूष गोयल ने कहा, 'विदेशी निवेशकों ने ऊंची कीमत पर खरीदा और कम कीमत पर बेचा. भारतीय निवेशकों ने ऊंची कीमत पर बेचा और कम कीमत पर खरीदा. इस प्रकार, भारतीय निवेशकों ने इस अवधि में भी लाभ कमाया." उन्होंने राहुल गांधी की 30 लाख करोड़ रुपये की हानि की टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा,'राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि बाजार मूल्यांकन का मतलब कुछ नहीं होता. महत्वपूर्ण यह है कि किसने कितनी खरीदारी और बिक्री की। विदेशी निवेशकों को नुकसान हुआ, जबकि भारतीय निवेशकों ने लाभ कमाया. इस अवधि में भारतीय रिटेल निवेशकों को भी फायदा हुआ. सेबी कि वजह से वेल रेगुलेटेड मार्केट माना जाता है."

BJP on Rahul Gandhi Allegation: कांग्रेस की सीट बढ़ने से देश और दुनिया में मच गई खलबली

पीयूष गोयल ने कहा कि, 'राहुल गांधी की इस प्रकार की टिप्पणियों के कारण ही देश की जनता का उन पर विश्वास नहीं है, क्योंकि वह बाजार के बुनियादी सिद्धांतों को समझने में असमर्थ हैं. भारतीय निवेशकों ने सही समय पर सही निर्णय लेकर लाभ कमाया और किसी को भी नुकसान नहीं हुआ.' पीयूष गोयल ने आगे कहा, 'कांग्रेस के समय FII का निवेश 21 फीसदी था, जो बीजेपी में घटकर 16 परसेंट है  लेकिन रिटेल निवेश देश में बड़ी बढ़ोतरी हुईं है.'

BJP on Rahul Gandhi Allegation: कंपनियों का मार्केट कैप 67 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर हुआ 415 लाख करोड़ रुपए

पीयूष गोयल ने कहा कि देश को कांग्रेस के सीट बढ़ने से दुनिया और देश में खलबली मच गई थी. गठबंधन सरकार के चलते भी रिफार्म चलते रहेंगे. देश विश्व कि तीसरी इकॉनमी बनने जा रही है. इक्विटी मार्केट विश्व कि पहली पांच बड़ी कंपनियों में से एक बना है. कांग्रेस के समय 67 लाख करोड़ था. आज मार्केट कैप बढ़कर कर 415 लाख करोड़ है. इस बढ़ी मार्केट कैप का फ़ायदा रिटेल निवेशकों को हुआ है.