भाजपा राष्ट्रीय परिषद में पीएम मोदी ने दिया 370 सीटें जीतने का ये मंत्र, कहा- पार्टी का उम्मीदवार 'कमल'
BJP National Executive Meeting: भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को 370 सीटें जीतने का मंत्र दिया. जानिए बैठक में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें.
BJP National Executive Meeting: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक शनिवार से राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में चल रही है. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री, राष्ट्रीय और राज्य में पार्टी के पदाधिकारी, सांसद और विधायकों सहित लगभग 11,500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. अपने भाषण में पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए 370 और उसकी अगुवाई वाले एनडीए के लिए 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया.
BJP National Executive Meeting: पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल हर सीट पर उम्मीदवार, 100 दिनों कमर कसकर जुटने का आह्वान
राष्ट्रीय परिषद में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भाजपा की 370 लोकसभा सीटों पर जीत श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए लड़ाई लड़ी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार भाजपा का चुनाव चिह्न ‘कमल’ है, उन्होंने सदस्यों से इसकी जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अगले 100 दिनों के लिए कमर कसकर जुट जाने का आह्वान किया है.
BJP National Executive Meeting: विपक्ष करेगा तू-तू, मैं-मैं की राजनीति, जनता का मिलेगा आशीर्वाद
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा कि इस बार के चुनाव के दौरान विपक्ष तू-तू, मैं-मैं की राजनीति ज्यादा करेगा, अनावश्यक मुद्दों को ज्यादा उछालेगा, लेकिन हम विकास कार्यों और गरीब कल्याण के कार्यों को लेकर जनता के पास जाएंगे और इस चुनाव में जनता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. प्रधानमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लाभार्थियों के पास जाने, महिलाओं, किसानों, युवाओं, गरीबों और फर्स्ट टाइम वोटर्स के साथ बड़े पैमाने पर संपर्क करने का आह्वान भी किया.
BJP National Executive Meeting: भाजपा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय कार्यकारी समीति में दिया भाषण
राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक में जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सरकार की प्रत्येक और जनकल्याणकारी नीति के प्रभाव को जमीन तक पहुंचाने में सफलता हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 'गांव चलो अभियान' के तहत 7.5 लाख से ज्यादा गांव जा चुके हैं. इस अभियान के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता देशभर के कुल 10 लाख 46 हजार बूथों में से करीब 8.5 लाख बूथों तक पहुंच चुके हैं.