CM Oath Ceremony: भाजपा नेता विष्णु देव साय ने रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस मौके पर पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता शामिल हुए. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज के मैदान में आयोजित समारोह में विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री और अरुण साव व विजय शर्मा को उप-मुख्यमंत्री पद की राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद्रन ने शपथ दिलाई. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.

भाजपा नेता विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

शपथ ग्रहण में गूंजे मोदी-मोदी के नारे

राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री व दो उप-मुख्यमंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जहां एक ओर शपथ की प्रक्रिया चल रही थी तो दूसरी ओर जनसमूह के बीच से मोदी-मोदी के नारे गूंज रहे थे.

शपथ ग्रहण में मौजूद रहें कई मंत्री 

इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन विशाल मंच बनाए गए थे, जिसमें बीच के मंच में शपथ ग्रहण हुआ था एक ओर अतिविशिष्ट आमंत्रित व्यक्तियों और दूसरी ओर नवनिर्वाचित विधायकों के लिए मंच बनाया गया था ज्यादा से ज्यादा लोग शपथ ग्रहण को देख सकें, इसके लिए एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई थी.