Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, 9वीं बार लेंगे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ!
Bihar Political Crisis: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राजभवन में जाकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
Bihar Political Crisis: बिहार में मचे राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इसके पहले उन्होंने JDU विधायक दल की बैठक में अपने इस फैसले का एलान कर दिया था. जानकारी के मुताबिक, नीतीश एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश करेंगे. जिसके लिए JDU एक बार फिर से BJP का दामन थाम सकती है. ऐसा होता है, तो नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
नीतीश कुमार ने सौंपा इस्तीफा
बिहार JDU विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास से राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. मुख्यमंत्री आवास से नीतीश कुमार अपने दो मंत्रियों के साथ राजभवन पहुंचे. नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर इस्तीफा सौंप दिया.
पार्टी के दबाव में दिया इस्तीफा: नीतीश
राजभवन से बाहर निकल कर उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के दबाव में इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा, लोगों की बात मानी. नीतीश कुमार ने कहा, अब वो नए गठबंधन में जा रहे हैं. पुराना गठबंधन काम नहीं कर रहा था. इससे पहले जदयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को किसी भी निर्णय के लिए अधिकृत किया.
9वीं बार बन सकते हैं बिहार के मुख्यमंत्री
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
नीतीश रविवार की शाम नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इधर, भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी भाजपा विधायक दल की बैठक जारी है.
11:47 AM IST